खेत में मिली महिला की लाश : पास में पड़ी थी दारू की बोतल, कीटनाशक और किसी पुरुष की चप्पल

मृतका बांस से बने टुकनी, झाड़ू बेचने का काम करती थी। महिला का शव संदिग्ध देख पुलिस ने शव की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2022-12-02 07:49 GMT

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक महिला की लाश मिली है। जिससे आसपास के गावों में सनसनी फैल गई है। भखारा-रायपुर रोड पर एचपी गैस के पीछे एक खेत में पड़ी लाश को देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरुआती जांच में हत्या की आशंका जताई है। यह पूरा मामला भखारा थाना क्षेत्र का है।

संदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव

दरसअल, भखारा थाना क्षेत्र अंतर्गत एचपी गैस के पीछे एक खेत में संदिग्ध अवस्था में महिला का शव पाया गया। आसपास के ग्रामीणों ने जब शव को देखा तो तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

मृतका बांस से बने टुकनी, झाड़ू बेचती थी

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि मृतका का नाम कुमारी बाई है, वह भखारा के ग्राम गातापार की निवासी थी। उनके गांव से लगभग भखारा एचपी गैस 7 किलोमीटर दूर पड़ता है। मृतका बांस से बने टुकनी, झाड़ू बेचने का काम करती थी। महिला का शव संदिग्ध देख पुलिस ने शव की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया। ASP मेघा टेम्भुकर ने कहा कि, महिला के शव के पास से एक कीटनाशक का डिब्बा, बैग, मोबाइल, आधार कार्ड और कुछ ही दूरी पर शराब की बोतल व पुरुष की चप्पल भी बरामद हुई है।

इस मामले में ASP मेघा टेम्भुकर ने कहा कि, महिला के नाक के पास खून के निशान भी मिले हैं। गले में गठान से भरा गमछा भी पाया गया है, जिससे उसकी मौत संदिग्ध लग रही है। शव को फिलहाल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।

Tags:    

Similar News