हाथी के बच्चे का मिला शव : प्रसव के दौरान हुई मौत, जाँच में जुटी वन विभाग की टीम
जिले के चचिया गांव के पास के शुक्रवार की सुबह हाथी के बच्चे का शव मिला है। सुबह खेत पर काम करने जा रहे लोगों की नजर पड़ी । इसके बाद इसकी जानकारी वन विभाग की टीम को दी गई। पढ़िए पूरी खबर...;
उमेश यादव - कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कुदमुरा वन परिक्षेत्र में 40 हाथियों का दल लगातार विचरण कर रहे है। वहीं जिले के चचिया गांव के पास के शुक्रवार की सुबह हाथी के बच्चे का शव मिला है। सुबह खेत पर काम करने जा रहे लोगों की नजर पड़ी । इसके बाद इसकी जानकारी वन विभाग की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बताया जा रहा है कि, प्रसव के दौरान हाथी के बच्चे की मौत हुई । फिलहाल पशु चिकित्सा की मदद से आगे की कार्यवाही की जा रही है। वहीं वन विभाग ने ग्रामीणों जंगल नहीं जाने की हिदायत दी है। साथ ही चचिया के अलावा आसपास के गांव में भी वन विभाग की टीम सतर्क है।