डीडीनगर के रायपुर से गुम युवक की खारुन नदी में लाश मिली है। युवक की लाश अमलेश्वर थाना क्षेत्र में मिली है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची डीडीनगर पुलिस ने गुम युवक की शिनाख्त कर घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक पड़ताल में युवक की मौत डूबने से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद युवक के मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
पुलिस के मुताबिक रायपुरा गणेश नगर निवासी आदित्य वर्मा की नदी में लाश मिली है। वह शनिवार को सुबह गणेश नगर में अपने पिता की मोटर वाइंडिंग दुकान में काम करने की जाने की बात कहकर घर से निकला था। दोपहर तक आदित्य दुकान नहीं पहुंचा तो उसके पिता ने घरवालों से पूछा। परिजनों ने आदित्य के सुबह दुकान जाने घर से निकलने की जानकारी दी। देर शाम तक आदित्य के नहीं मिलने पर उसके परिजनों ने देर रात डीडीनगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मृतक के पास किसी तरह से कोई सुसाइडल नोट नहीं मिला है। बताया जा रहा है, मृतक हमेशा मोबाइल में व्यस्त रहता था। पुलिस अब युवक का मोबाइल चेक करने की बात कह रही है। मृतक अपने माता-पिता की इकलौती संतान था।