अज्ञात युवती की मिली लाश : पुलिस ने हत्या की जताई आशंका...मृतक युवती के पास मिला एक बैग...
मुक्तिधाम में एक युवती की लाश मिली है। शव के पास एक कपड़े का बैग भी रखा हुआ था। युवती की हत्या की आशंका जताई जा रही है...पढ़े पूरी खबर;
कुश अग्रवाल/पलारी- पलारी- बलौदाबजार-भाटापारा के पलारी थाना अंतर्गत ग्राम कोडिया के मुक्तिधाम में एक युवती की लाश मिली है। 24 साल की युवती काले रंग का जींस ओर काला टी शर्ट पहनी हुई थीं। पुलिस की जांच में पता चला कि, शव के पास एक कपड़े का बैग भी रखा हुआ था। सबसे पहले शव को ग्रामीणों ने देखा और तत्काल प्रभाव से पुलिस को इस बात की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पुहंची और पुलिस की टीम को युवती का शव गांव के मुक्तिधाम के पास छोटे से गड्ढे के पास पड़ा मिला था।
2 से 3 दिन पुरानी बताई जा रही है लाश...
जानकारी के मुताबिक, युवती की हत्या की आशंका जताई जा रही है और लाश भी 2 या 3 दिन पुरानी बताई जा रही है। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि, आखिर युवकी की हत्या की किसने की, शव को देखने के बाद पता चल रहा है कि, यह मामला आत्महत्या का नहीं, बल्कि हत्या का है। क्योंकि शरीर में किसी भी तरह की चोट मृतक युवती को नहीं आई है।
फॉरेंसिक टीम करेगी जांच...
पुलिस की माने तो शव को छिपाने की नियत से गड्ढे में फेंक दिया गया होगा। मृतक युवती के पास में एक कपड़े का बैग मिला है, जो यूपी का है। पलारी पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को घटना की सूचना दी है। उनके आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। तब तक पुलिस आस-पास के गांव में गुमशुदा युवतियों की जानकारी लेने के लिए और शव की पहचान के लिए जुट गए है।