फंदे से लटकी मिली डेढ़ साल के बच्चे समेत दंपति की लाश, तफ्तीश में जुटी पुलिस
घरेलू विवाद के बाद आत्महत्या करने की जताई जा रही है आशंका। पढ़िए पूरी खबर-;
कोरबा। जिले में डेढ़ साल के बच्चे समेत पति-पत्नी की लाश फांसी के फंदे से लटकी मिली है। घरेलू विवाद के बाद आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल है।
यह मामला दीपका थाना क्षेत्र के गांधीनगर का है, जहां अशोक कुमार और रागनी रात्रे के साथ उनके डेढ़ साल के बच्चे की लाश की फंदे में लटकी मिली है। प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि पति ने पहले अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या की है, जिसके बाद वह खुद फांसी के फंदे पर लटक गया है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।