जानलेवा रफ्तार : तेज रफ्तार पिकअप ने मोटरसाइकिल सवार नाबालिग को लिया चपेट में, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम...
सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सहित नाबालिग अलग - अलग दूर जा गिरा। युवक का शरीर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पढ़िए पूरी खबर....;
सक्ति। छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले से एक बड़े सडक हादसे का मामला सामने आया है। यहां के ग्राम छपोरा के पेट्रोल पंप के पास एक पिकअप ने बाइक सवार 17 साल के नाबालिग लड़के को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने ढाई घंटे तक चक्काजाम भी कर दिया। यह पूरा मामला डभरा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, मुतक 17 वर्षीय जुनैद खान ग्राम घोघरी का निवासी था। वह मजदूरी का काम करता था। रविवार शाम को वह दोस्त की मोटरसाइकिल को लेकर घूमने के लिए छपोरा गांव की तरफ जा रहा था। तभी ग्राम छपोरा के पेट्रोल पंप के पास एक पिकअप ने बाइक सवार जुनैद को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतना जबरदस्त था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सहित नाबालिग अलग - अलग दूर जा गिरा। युवक का शरीर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
पिकअप चालक घटनास्थल से फरार
वहीं हादसे से गुस्साए लोगों ने वहां चक्काजाम कर दिया। इससे आने - जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। इसके बाद पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश की। लेकिन जब लोग नहीं माने, तब मालखरौदा एसडीएम रजनी भगत और राजस्व अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने मृतक के परिजनों को तत्काल 25 हजार रुपए की सहायता राशि दी। समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पिकअप वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है। आरोपी पिकअप चालक वहीं घटना स्थल से आरोपी फरार जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।