Death case: नदी में डूबने से महिला की मौत, पत्थरों के बीच मिली लाश...पुलिस जांच में जुटी
महिला गुरूवार से ही लापता थी। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। शुक्रवार की सुबह महिला की लाश सोन नदी में मिली। पढ़िए पूरी खबर...;
आकाश पवार-पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में नदी में डूबने से महिला की मौत हो गई। दरअसल, महिला गुरूवार से ही लापता थी। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। शुक्रवार की सुबह महिला की लाश सोन नदी (son river) में मिली। घटना मरवाही थाना क्षेत्र (marwahi police station) के मनौरा गांव की है।
मिली जानकारी के अनुसार, मनौरा (manora) निवासी महिला गुरूवार से ही गायब थी। परिजन उसकी पतासाजी में जुटे हुए थे। शुक्रवार की सुबह घर के पास की सोन नदी (son river) में पत्थरों के बीच महिला की लाश मिली। ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला। अनुमान लगाया जा रहा है कि, नदी पार करने के दौरान महिला हादसे का शिकार हो गई। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।