केंद्रीय जेल में फिर एक कैदी की मौत : संदर्शक समिति करेगी मामले की जांच, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को सौंपेंगे फीडबैक

केंद्रीय जेल में फिर से एक बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इससे जेल में हड़कंप मच गया है। मामले की सूचना मिलते ही बिलासपुर केंद्रीय जेल के संदर्शक समिति के 8 सदस्य जेल पहुंचे हैं। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2022-05-21 10:09 GMT

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के केंद्रीय जेल में फिर से एक बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इससे जेल में हड़कंप मच गया है। मामले की सूचना मिलते ही बिलासपुर केंद्रीय जेल के संदर्शक समिति के 8 सदस्य जेल पहुंचे हैं। ये 8 सदस्यीय टीम विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को फीडबैक व फैक्ट रिपोर्ट सौंपेंगे। बता दें कि कुछ दिन पहले एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। कस्टडी में दो बंदियों की मौत होने से केंद्रीय जेल में हड़कंप मचा है।

Tags:    

Similar News