भाजपा नेता धरमपाल कौशिक ने कहा- 112 बच्चों की मौत का जिम्मेदार कौन

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व छतीसगढ़ विस के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राजधानी के जिला अस्पताल में बच्चों की मौतों के सामने आए आंकड़ों को प्रदेश सरकार के लिए कलंकपूर्ण बताया है। उनका कहना है जो प्रदेश सरकार लोगों की जान बचाने तक का दुरुस्त इंतजाम करने में असफल साबित हो रही है ऐसे में क्या इन्हें सत्ता में बने रहने का हक है ये एक बड़ा सवाल है।;

Update: 2021-07-26 01:08 GMT

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व छतीसगढ़ विस के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राजधानी के जिला अस्पताल में बच्चों की मौतों के सामने आए आंकड़ों को प्रदेश सरकार के लिए कलंकपूर्ण बताया है। उनका कहना है जो प्रदेश सरकार लोगों की जान बचाने तक का दुरुस्त इंतजाम करने में असफल साबित हो रही है ऐसे में क्या इन्हें सत्ता में बने रहने का हक है ये एक बड़ा सवाल है।

श्री कौशिक ने प्रदेश सरकार से सवाल किया कि जो जिला अस्पताल वह चला रही है, वह लोगों को जीवन देने के लिए है या लोगों की जान लेने के लिए। राजधानी के जिला अस्पताल में 3 महीने में 112 बच्चों की मौत की खबर के बाद अब इसमें कोई शक नहीं कि जिला अस्पताल लोगों की जान बचाने में असफल साबित हो रहा है।

इन मौतों के आंकड़ों से प्रदेश के जरूरतमंद वर्ग में अपने बच्चों की जान के प्रति बेहद चिंता व डर का भाव है श्री कौशिक ने कहा कि इन मौतों ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश की बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर प्रदेश सरकार लापरवाह हो चली है। श्री कौशिक ने कहा कि जिला अस्पताल की व्यवस्था की मॉनिटरिंग को लेकर प्रदेश सरकार जरा भी फिक्रमंद नहीं है।

आखिर तीन महीने में 112 बच्चों की मौत के लिए कौन जिम्मेदार है? सत्ता का सुख भोगने में मशगूल प्रदेश सरकार अब भी बच्चों की जान बचाने के पुख्ता इंतजाम की दिशा में पहल करती नहीं दिख रही है।

भाजपा नेता धरमपाल कौशिक ने कहा- 112 बच्चों की मौत का जिम्मेदार कौन

Tags:    

Similar News