आरक्षक की संदिग्ध मौत, गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश

जांजगीर-चांपा जिले के सक्ती में पदस्थ आरक्षक पुष्पराज सिंह की संदिग्ध मौत के मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जांच के आदेश दिए हैं। मंत्री ने विभाग के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू को निर्देश दिए कि पूरे मामले की उच्च अधिकारी से जांच कराई जाए। जिला प्रशासन ने एसडीएम से इसकी जांच कराने की घोषणा की थी पर जांच शुरू नहीं हो पाई थी।;

Update: 2021-05-17 16:59 GMT

जांजगीर-चांपा जिले के सक्ती में पदस्थ आरक्षक पुष्पराज सिंह की संदिग्ध मौत के मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जांच के आदेश दिए हैं। मंत्री ने विभाग के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू को निर्देश दिए कि पूरे मामले की उच्च अधिकारी से जांच कराई जाए। जिला प्रशासन ने एसडीएम से इसकी जांच कराने की घोषणा की थी पर जांच शुरू नहीं हो पाई थी।

उल्लेखनीय है कि जांजगीर-चांपा जिले के सक्ती थाने में पदस्थ आरक्षक पुष्पराज सिंह की गुरुवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। आरक्षक पुष्पराज सिंह का शव संदिग्ध हालत में मिला था जिस पर कहा जा रहा है कि आंधी-तूफान की वजह से टूटी बिजली तार की चपेट में आने से उसकी मौत हुई।

उनके परिजनों समेत कई राजनीतिक दलों के सदस्यों ने हत्या की आशंका जताई है। आरक्षक सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ आवाज उठाता रहता था। फेसबुक के माध्यम से पुलिस विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर लगातार पोस्ट करता था। हाल ही में उसने पुलिस विभाग के भ्रष्टाचार के कई सबूत सबके सामने लाने की जानकारी पोस्ट की थी। इसी दौरान उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने विभाग को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है।

Tags:    

Similar News