दो सगी बहनों की मौत : जहरीले जीव के काटने की आशंका, जमीन पर सो रही थीं दोनों
अपने घर में परिवार के साथ दोनों बहनें जमीन पर सो रही थीं। इसी बीच बड़ी बहन रानी गोड़ आधी रात उठकर घबराने लगीं तो उसके माता-पिता ने उसे समझाकर सुला दिया। जब लड़की के पिता गोविंद गोड़ सुबह उठे, तो उन्होंने देखा की दोनों बहनों की जहरीले जीव के काटने मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर...;
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में दो सगी बहनों की मौत हो गई है। आशंका जताई जा रही है कि जहरीले जीव के काटने से उनकी मौत हो गई। अपने घर में परिवार के साथ दोनों जमीन पर सो रही थीं। इसी बीच बड़ी बहन रानी गोड़ आधी रात उठकर घबराने लगी तो उसके माता-पिता ने उसे समझाकर सुला दिया। मामला खम्हरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम श्यामपुर कांपा का है।
इलाज के दौरान बड़ी बेटी की मौत
दरअसल ग्राम श्यामपुर कांपा में मंगलवार को दो सगी बहनों की मौत हो गई है। कल रात दोनों अपने घर में परिवार के साथ जमीन पर सो रही थीं। इसी बीच बड़ी बहन रानी गोड़ आधी रात उठकर घबराने लगी तो उसके माता-पिता ने उसे समझाकर सुला दिया। जब लड़की के पिता गोविंद गोड़ सुबह उठे, तो उन्होंने देखा कि उनकी छोटी बेटी 9 वर्षीय इंद्राणी के शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही है। वहीं बड़ी बहन रानी की हालत भी खराब लग रही थी। इसके बाद परिवार वाले घबराकर तुरंत खम्हरिया में निजी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंच गए। लेकिन इलाज के दौरान बड़ी बेटी की भी मौत हो गई। दोनों बहनों की मौत से परिवार और मोहल्ले में मातम पसरा हैं।
किसी जहरीले जीव के काटने से मौत की आशंका
खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और निजी अस्पताल के डॉक्टर और मृतक बहनों के परिवार वालों से बातचीत की। उन्होंने गांव का दौरा भी किया। फिलहाल पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अतिरिक्त कलेक्टर अनिल बाजपेयी का कहना है कि जांच में किसी जहरीले जीव के काटने से मौत होना लग रहा है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सही कारणों का पता लग पाएगा।