नक्सली बनकर लूटने पहुंचे तीन बदमाशों को पकड़कर ग्रामीणों ने जमकर पीटा, हालत गंभीर
नक्सल इलाके में नक्सलियों के नाम पर लूट की कोशिश की गई देर रात दो बजे इलाके में कुछ लोग ग्रामीण के घर में खुद को नक्सली बताकर लूट करने घुसे। लूट करने घुसे 5 में से 3 लोगो को ग्रामीणों ने पकड़ा लेकिन उनमे से दो मौके से फारार हो गये है। पढ़िये पूरी खबर-;
कांकेर। कांकेर के नक्सल इलाके में नक्सलियों के नाम पर लूट की कोशिश करने की खबर सामने आई है। ये वारदात देर रात करीब दो बजे की है। कुछ लोग खुद को नक्सली बताकर लूट करने के लिए ग्रामीण के घर घुसे ।
मिली जानकारी के मुताबिक, नक्सल इलाके में नक्सलियों के नाम पर लूट की कोशिश की गई देर रात दो बजे इलाके में कुछ लोग ग्रामीण के घर में खुद को नक्सली बताकर लूट करने घुसे। लूट करने 5 लोग घुसे थे जिसमें से ग्रामीणों ने 3 लोगों को पकड़ कर पहले जमकर उनकी पिटाई की, लेकिन उनमे से दो मौके से फारार हो गये है। ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी कोडेकुर्से पुलिस को दी। दो फारार आरोपियों को खोज रही है। ये घटना कोडेकुर्से थानाक्षेत्र के गुरदाटोला गांव का है। आरोपियों को गंभीर चोटे आई है उनकी हालत गंभीर देखते हुए पुलिस ने उन्हें कांकेर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया है।