सांसद सोनी से मिला जैन समाज का प्रतिनिधिमंडल : पवित्र तीर्थ स्थल सम्मेद शिखरजी मसले पर की चर्चा, सांसद ने दिया आश्वासन
जैन समाज के पवित्र तीर्थ स्थल सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने पर समाज के लोगों ने बीजेपी सांसद सुनील सोनी को ज्ञापन सौंपा। पढ़िए पूरी खबर ....;
रायपुर। जैन समाज के पवित्र तीर्थ स्थल सम्मेद शिखरजी को झारखंड सरकार ने पर्यटन स्थल घोषित किया है। देशभर में जैन समाज के लोग इसका विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में रायपुर में जैन समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने बीजेपी सांसद सुनील सोनी के निवास स्थान पर उक्त प्रकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा।
दरअसल झारखंड सरकार ने जैन समाज के पवित्र तीर्थ स्थल सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित किया। इससे देश भर के जैन समाज के लोग नाराज हैं और लगातार विरोध कर रहे हैं। इसके विरोध में गुरूवार को रायपुर में जैन समाज के सदस्यों ने बीजेपी सांसद सुनील सोनी को ज्ञापन सौंपा। सांसद सुनील सोनी ने उनकी बात संसद में उठाने का आश्वासन दिया। साथ ही सरकार में इस मामले को लेकर जिम्मदार अफसरों से भी चर्चा का आश्वासन दिया।