BJP MLA और नायब तहसीलदार पर कार्रवाई की मांग : दो बड़े नेताओं के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी से भड़के कांग्रेसी पहुंचे थाने

नायब तहसीलदार की ओर से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर, उससे आहत होकर युवक कांग्रेसियों ने रजगामार चौकी प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर अपराध दर्ज करने की मांग की है। इतना ही नहीं उन्होंने रामपुर विधायक ननकीराम कंवर की भी शिकायत की है। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-01-22 11:22 GMT

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पदस्थ नायब तहसीलदार की ओर से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर, उससे आहत होकर युवक कांग्रेसियों ने रजगामार चौकी प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर अपराध दर्ज करने की मांग की है। इतना ही नहीं उन्होंने रामपुर विधायक ननकीराम कंवर की भी शिकायत की है, जिन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ अशोभनीय बयान दिया था।

कार्रवाई की मांग

दरअसल, बीजापुर में पदस्थ नायब तहसीलदार वीरेंद्र श्रीवास्तव ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एक विवादित पोस्ट सोशल मीडिया में जारी किया था। इसी तरह रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ अपत्तिजनक बयान दिया था। कांग्रेस के दोनों बड़े नेताओं के खिलाफ किए गए अनर्गल बयानबाजी से आहत होकर नायब तहसीलदार और रामपुर विधायक ​के खिलाफ जरूरी कार्रवाई करने की मांग को लेकर युवक कांग्रेसियों का दल पुलिस चौकी पहुंचा। फिर चौकी प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की है।

कार्रवाई नहीं होने पर प्रदर्शन की चेतावनी

युवक कांग्रेसियों ने कहा कि एक सरकारी अधिकारी और दिग्गज नेता की ओर से बड़े नेताओं के खिलाफ इस तरह की भाषा का प्रयोग करना सरासर गलत है। उनके खिलाफ अगर किसी तरह की कार्रवाई नहीं होगी तो वे आगे और प्रदर्शन करेंगे।

Tags:    

Similar News