अनुकंपा नियुक्ति की मांग : आंदोलनरत महिलाओं को मिला छत्तीसगढ़ क्रांति सेना का साथ, दो महीने से बैठी हैं धरने पर

शिक्षाकर्मी अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर महिलाओं के आंदोलन का आज 64वां दिन है। अब इस आंदोलन को छत्तीसगढ़ क्रांति सेना का भी साथ मिला है। पढ़िए पूरी खबर....;

Update: 2022-12-22 08:00 GMT

रायपुर। शिक्षाकर्मी अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर महिलाओं के आंदोलन का आज 64वां दिन है। दिवंगत शिक्षाकर्मियों की पत्नियां लगातार आंदोलन कर रही हैं। लेकिन पिछले चार सालों से सरकार की तरफ से आश्वासन के अतिरिक्त कुछ भी हासिल नहीं हुआ।

दिवंगत शिक्षाकर्मियों की पत्नियां एक संवेदनशील मामला, अनुकंपा नियुक्ति को लेकर लगातार आंदोलन कर रही हैं। कड़ाके की ठण्ड में महिलाएं आंदोलन में शामिल हुईं हैं। कभी स्वास्थ्य पर तो कभी परिवार पर इन सबका प्रभाव पड़ रहा है। इस आंदोलन को छत्तीसगढ़ क्रांति सेना का साथ भी मिला है। लगातार पक्ष-विपक्ष और अन्य नेताओं के मिलने का सिलसिला जारी है लेकिन फिर भी समाधान नहीं निकल पा रहा।  

मांगे पूरी करे सरकार - आंदोलनरत महिलाएं

आंदोलनरत महिलाओं का कहना है कि सरकार हमारी मांगों को लेकर असंवेदनशील है। हमें पिछले चार साल से आश्वासन के आलावा कुछ भी हासिल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सरकार ने सत्ता में आने से पहले हमसे वादा किया था, लेकिन अब अपने वादे से मुकर रही है। इस मामले पर सिर्फ राजनीतिकरण किया जा रहा है। हम लगातार आंदोलन कर रहे है, भूख हड़ताल भी किया लेकिन सरकार की तरफ से कोई पहल नहीं किया जा रहा। हम सरकार से निवेदन करते हैं की हमारी मांगों को पूरा कर इस नववर्ष में हमें सौगात दें। 


Tags:    

Similar News