बिलासपुर को मेट्रो सिटीज हवाई रूट से जोड़ने की मांग, केन्द्रीय मंत्री को लिखी चिट्ठी में सीएम ने बताई ये वजहें
उन्होंने केन्द्रीय मंत्री के प्रति आभार भी माना कि हैदराबाद-जगदलपुर-रायपुर रूट पर हवाई सेवा प्रारंभ करते हुए इस रूट के लिए जगदलपुर को खास सेंटर के रूप में मान्यता दी गई। पढ़िए पूरी खबर-;
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखकर बिलासपुर को मेट्रोपॉलिटन सिटीज से हवाई सेवाओं के जरिए जोड़ने का आग्रह किया है।
उन्होंने केन्द्रीय मंत्री के प्रति आभार भी माना कि हैदराबाद-जगदलपुर-रायपुर रूट पर हवाई सेवा प्रारंभ करते हुए इस रूट के लिए जगदलपुर को खास सेंटर के रूप में मान्यता दी गई।
इसी पत्र में उन्होंने बिलासपुर को हवाई सेवाओं को जरिए देश के महानगरों से जोड़ने का भी आग्रह किया है। सीएम भूपेश बघेल ने बिलासपुर स्थित एसईसीएल के हेडऑफिस, बिलासपुर रेलवे जोन मुख्यालय, एनटीपीसी सीपत, अपोलो अस्पताल आदि के बारे में जिक्र करते हुए लिखा है कि यह शहर आसपास के छोटे शहरों के लिए भी महत्वपूर्ण है। इसलिए बिलासपुर को मुंबई, दिल्ली, कोलकाता जैसे महानगरों के साथ हवाई सेवाओं के जरिए जोड़ा जाए।