हिन्दू राष्ट्र की मांग: दंतेश्वरी मंदिर से संत समाज निकालेगा पदयात्रा, राजधानी पहुंचेगी संत समाज की यात्रा
माँ दंतेश्वरी के मंदिर से आज संत समाज पदयात्रा निकालेगा। यह यात्रा राज्य के चारों दिशाओं में बने धार्मिक स्थलों से होते हुए राजधानी पहुंचेगी। पढ़िए पूरी खबर.....;
पंकज भदौरिया-दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के जिला दंतेवाड़ा में आज संत समाज माँ दंतेश्वरी के मंदिर से पदयात्रा निकाला जाएगा। यह यात्रा छत्तीसगढ़ के चारों दिशाओं में बने धार्मिक स्थलों से होते हुए 17 मार्च को रायपुर पहुंचेगी। इस यात्रा के माध्यम से साधू-संत हिन्दू राष्ट्र की प्रबल मांग को उठा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में स्थित संत समाज माँ दंतेश्वरी के मंदिर से आज पदयात्रा निकालेगा। बताया जा रहा है कि यह यात्रा छतीसगढ़ के चारों दिशाओं में बने धार्मिक स्थलों से होते हुए 17 मार्च को रायपुर पहुंचेगी। इस यात्रा के जरिए साधू-संत अपनी हिन्दू राष्ट्र की प्रबल मांग को उठा रहे हैं। बता दें कि अखिल भारतीय संत समिति छत्तीसगढ़ और हिंदू स्वाभिमान संत जागरण यात्रा मिलकर इस पदयात्रा को निकाल रहे हैं।