समस्याओं को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन : तहसील कार्यालय का किया घेराव,कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
राजा शर्मा - डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विकास खण्ड में ग्राम मुढ़पार के 265 घरों पर पिछले 6 माह से पानी और बिजली की समस्या बनी हुई है। जिसके चलते आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को खाली बर्तनो को ले कर जनता कांग्रेस के प्रदेश कोर कमेटी सदस्य और प्रदेश महासचिव नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में तहसील कार्यालय का घेराव कर अपनी मांगों लेकर प्रदर्शन कर रहे है। अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो डोंगरगढ़ से राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर चक्का जाम करेंगे।
एक ओर शासन किसान हितों के लिए नई नई योजनाएं चला रही है वही दूसरी ओर प्रशासनिक पदों पर बैठे भ्रष्ट अधिकारीयो ने जमीनी स्तर पर ठेकदारों के साथ मिली भगत कर सारी योजनाओं का मुड़ियामेट करने में लगे हुए है कही पर पानी टंकी तो बना देते हैं गांव के हर घरों पर पाइप लाइनों को भी बिछाते हैं लेकिन टंकी में पानी भरने की व्यवस्था नही करते वही दूसरी ओर बिजली के लिए ट्रांसफार्मर लगाते है लेकिन उसमे विद्युत कनेक्शन नही करते योजनाओं में आए हुए राशि को ठेकेदारों के साथ मिलकर आहरण कर लेते है और शासन को कार्य पूर्ण होने की जानकारी प्रस्तुत कर देते हैं ।
बिजली और पानी की समस्या से 265 घरों परेशान
ऐसा ही मामला डोंगरगढ़ विकास खण्ड में आने वाली ग्राम मूढ़ीपार का हैं जहां पर लोग बिजली और पानी की समस्या से 265 घरों पर पिछले 6 माह से परेशान हैं और गांव के ही एक घर में निजी बोरिंग से पूरा का पूरा गांव पीने और नहाने के लिए पानी का उपयोग करते आ रहे हैं । ग्रामीणों ने हर जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारियों से अपनी समस्याओं की शिकायत करते रहे हैं लेकिन इतनी तेज गर्मी में ये परेशान ग्रामीण विभागों के चक्कर काटने के बाद भी समस्या का निराकरण आज तक नही होने से आक्रोशित हो ग्रामीणों ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के महासचिव और प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य नवीन अग्रवाल से मिल कर अपनी समस्या से बताया है।
ग्रामीणों ने अपनी समस्या को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
जनता जोगी कांग्रेस जे ( अथवा छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ) के महासचिव ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लिया साथ में मिलकर जनता जोगी कांग्रेस के बैनर तले तहसील कार्यालय का घेराव कर पानी और बिजली की समस्या को दूर करने के लिए ज्ञापन सौंपा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि, अगर अब हमारी समस्या का निदान नही होता है तो हम डोंगरगढ़ से राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर चक्का जाम करेंगे।