Demonstration : हड़ताल पर डाककर्मी, डाकघरों में लटके ताले,अपनी पांच मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन

जिलेभर के ग्रामीण डाक सेवक भी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए है डाक विभाग की सेवाएं ठप हो चुकी है। जिले के सैंकड़ों डाकघर हड़ताल की वजह से बंद हो चुके हैं। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-12-12 11:09 GMT

राजा शर्मा - डोंगरगढ़ । छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ (Dongargarh)में पोस्टमास्टर और पोस्टमैन (Postmasters and postmen) ने आज अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ (All India Gramin Dak Sevak Sangh) के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए। अपनी पांच सू़त्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही है।जिलेभर के ग्रामीण डाक सेवक भी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए है डाक विभाग की सेवाएं ठप हो चुकी है। जिले के सैंकड़ों डाकघर हड़ताल की वजह से बंद हो चुके हैं

दरअसल , ग्रामीण डाक सेवक अपनी विभिन्न मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रही है ग्रामीण डाक सेवक 8 घण्टे की ड्यूटी और पेंशन सहित सभी लाभ देने की मांग कर रहे है, नियमित कर्मचारियों के समान 5 लाख ग्रेजुवेटी, 180 दिनों की छुट्टी को बढ़ाना जैसे अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं । जब तक हमारी मांगे नही मानी जायेगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी। कर्मियों के हड़ताल पर बैठ जाने से आमजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है । लोगों को पत्र व्यवहार, समान, इत्यादि जैसी सेवा से जनता को भारी असुविधा को झेलना पड़ रहा है। वही दूसरी और ग्रामीण डाक कर्मीयो के हड़ताल पर जाने से ग्रामीण क्षेत्र को डाक व्यवस्थाए प्रभावित हो रही है। गांवों में डाक वितरण और डाक बुकिंग, मनीआर्डर वितरण और बुकिंग, डाकघर बचत सेवाए, डाकघर जमा और निकासी सेवाए हड़ताल की वजह से बंद है 

विभिन्न मांगों को लेकर डाक कर्मी कर रहे प्रदर्शन

अशोक राजपूत असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर पोस्टमैन ने मीडिया के माध्यम से अपने तकलीफों को बताया कि, सरकार ने पोस्टमैन को 4घण्टे के नाम पर 8घंटो की सेवा ले रही है। वो बैंकिंग सेवा हो या अन्य योजनाओं की बात करें । हम लोग बारिश, गर्मी, ठंडी हर मौसम में अपनी सेवा ईमानदारी से देते आ रहे है। सभी लोगों को गावों को जोड़े रखने का काम हमलोग करते हैं। फिर भी सरकार हमारी ओर ध्यान नही देती हैं। आज आजादी के 75 वर्ष हो चुके हैं फिर भी हमारी दुर्दसा नही सुधरी हैं पहले जैसे हम थे आज भी वैसे ही है सरकार हमारी ओर ध्यान क्यों नही दे रही है आज आमलोगों को जो परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इससे हम भी दुखी है पर क्या करे सरकार हमको मजबूर कर चुकी हैं की हम हड़ताल पर बैठे। 

Tags:    

Similar News