देवजी भाई पटेल ने सीएम के लिए कराई ट्रेन से राजस्थान की टिकट: कहा-50 लाख लेकर जाइए, वहां भी देख आइए
रायपुर। यूपी के लखीमपुर खीरी में कार से कुचलकर किसानों की मौत के बाद से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी आक्रामक रुख अपनाए हुए है। सीएम बघेल ने वहां मृतकों को 50-50 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान भी किया है। इसी वाकए पर तंज कसते हुए पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने सीएम भूपेश बघेल के नाम से ट्रेन की टिकट कराई है। देवजी भाई पटेल ने ट्वीट कर कहा है कि, आपकी एजेंडे वाली संवेदना की कड़ी में एक राजस्थान की घटना का चित्रण और है, जो आपके 10 जनपथी चश्मे से दिख नहीं रही थी। उसे भी देखने आप जाएं, इसलिए जयपुर के ट्रेन की टिकट आपको भेज रहा हूं। 50 लाख लेकर जाएं। मुझे जानकारी है कि आप चार्टर्ड प्लेन से चलते हैं। पर मै अपनी हैसियत अनुसार आपकी राजस्थान यात्रा की व्यवस्था कर पाया हूँ। उल्लेखनीय है कि राज्य में विपक्षी भाजपा यूपी में मृतकों को राज्य के मद से 50-50 लाख रुपये का मुआवजा देने को लेकर घेर रही है। भाजपा ने बस्तर के सिलगेर में पुलिस की गोली से मारे गए आदिवासियों को एक पैसा भी बतौर मुआवजा न देने को लेकर भी राज्य सरकार पर सवाल उठाए हैं।