Devuthani Ekadashi : देवउठनी एकादशी पर घर-आंगन में तुलसी माता की धूमधाम से की पूजा-अर्चना...
देवउठनी एकादशी का पर्व धूमधाम से मनाया गया, सूर्यास्त के बाद एकादशी का व्रत रखने वाली महिलाएं और युवतियां घर-आंगन और मुख्य द्वार में चौक चंदन लगाकर और रंगोली बनाकर दीप प्रज्ज्वलित कर तुलसी मामता की पूजा-अर्चना की...पढ़े पूरी खबर;
श्याम किशोर शर्मा/नवापारा/राजिम- नवापारा और राजिम सहित समूचे अंचल में देवउठनी एकादशी का पर्व धूमधाम से मनाया गया, सूर्यास्त के बाद एकादशी का व्रत रखने वाली महिलाएं और युवतियां घर-आंगन और मुख्य द्वार में चौक चंदन लगाकर और रंगोली बनाकर दीप प्रज्ज्वलित कर तुलसी मामता की पूजा-अर्चना की...
मार्केट में दिखी लोगों की भीड़...
देवउठनी पर्व को लेकर सभी वर्ग के लोगों में काफी उत्साह देखा गया है। दीपावली में जिस प्रकार से लोगों ने खरीदी की थी, उसी तरह देवउठनी में भी सुबह से मार्केट में भीड़ देखने को मिली, लोग अपने सामर्थ्य के मुताबिक ज्वेलरी शॉप पहुंचकर खरीददारी करते रहे देवउठनी में गन्ना की बिक्री हुई है।
ग्रामीण क्षेत्रो में आतिशबाजी...
देवउठनी को हर शुभ कार्य की शुरुआत के लिए शुभ माना जाता है। देवउठनी एकादशी पर्व को मिनी दीपावली के रूप में मनाए जाने की परम्परा सदियों पुरानी है। विद्वान पंडितों के मुताबिक जितने भी शुभ मुहुर्त वाले कार्य हैं, जैसे शादी-ब्याह, गृह प्रवेश, लगन, मांगलिक कार्य के लिए अच्छा होता है। जिसकी शुरूआत तुलसी पूजा के साथ हो गई है। तुलसी पूजा के समय ग्रामीण क्षेत्रो में आतिशबाजी भी देखने को मिली...