Dhanteras : छग में शुभ खरीदी ने पकड़ी रफ्तार, एक ही दिन में हो गया, 4000 करोड़ का कारोबार
धनतेरस पर शुभ मुहूर्त में सुबह से लेकर देर रात तक बाजारों में जमकर धन वर्षा हुई। एक ही दिन में चार हजार करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ है। सबसे बड़ा कारोबार सराफा में हुआ। यहां पर 1500 करोड़ के कारोबार का अनुमान है, वहीं आटोमोबाइल में 1000 करोड़ से ज्यादा के वाहन बिके हैं। पढ़िए पूरी खबर...;
रायपुर। धनतेरस (Dhanteras)पर शुक्रवार को राजधानी रायपुर के साथ प्रदेशभर के हर सेक्टर के कारोबारियों (businessmen )पर लक्ष्मी बहुत ज्यादा मेहरबान रही। धनतेरस पर शुभ मुहूर्त में सुबह से लेकर देर रात तक बाजारों में जमकर धन वर्षा हुई। एक ही दिन में चार हजार करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ है। सबसे बड़ा कारोबार सराफा में हुआ। यहां पर 1500 करोड़ के कारोबार का अनुमान है, वहीं आटोमोबाइल में 1000 करोड़ से ज्यादा के वाहन बिके हैं। पढ़िए पूरी खबर...
रीयल एस्टेट (real estate)में 400 करोड़ का कारोबार (business )होने का अनुमान है। इलेक्ट्रॉनिक्स (electronics)और मोबाइल सेक्टर( mobile sectors)में 500 करोड़ का कारोबार हुआ है। पंडरी कपड़ा बाजार (Pandari textile market)के साथ प्रदेशभर के कपड़ा बाजार के साथ रेडीमेड कारोबारियों ने 500 करोड़ का कारोबार किया है। इसके साथ बर्तन, फर्नीचर और अन्य सेक्टर को मिलाकर 200 करोड़ का कारोबार हुआ है । राजधानी रायपुर के साथ प्रदेश के सभी शहरों के शुक्रवार को सारे सेक्टरों के बाजार सुबह से लेकर रात तक गुलजार रहे। हर शहर के बाजारों में भारी संख्या में भीड़ रही और लोगों ने जमकर खरीदारी की। इस बार धान खरीदी एक नवंबर से होने के कारण किसानों के पास पैसा आ गया, तो इसके कारण भी बाजार में बूम रहा।
मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में बूम
कपड़ा, रेडीमेड बाजार रहा गुलजार
त्योहारी सीजन से ही कपड़ा बाजार गुलजार है। पूरे त्योहारी सीजन में कारोबारियों ने जो 15 सौ करोड़ का कारोबार होने का अनुमान लगाया था, उसमें से सबसे बड़ा कारोबार धनतेरस पर हुआ है। एक ही दिन में रायपुर पंडरी कपड़ा बाजार के साथ रायपुर के अन्य कपड़ा और रेडीमेड बाजार के साथ प्रदेशभर के बाजारों में पांच सौ करोड़ का कारोबार हुआ है।
रीयल एस्टेट में रहेगा बूम
रीयल एस्टेट में भी धनतेरस पर बूम रहा। रीयल एस्टेट में 20 लाख से लेकर डेढ़ से दो करोड़ तक के मकान बिके हैं। एक ही दिन में एक हजार से ज्यादा मकान बिकने के कारण करीब 400 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है।
सराफा में बरसा धन
धनतेरस पर सबसे बड़ा कारोबार सराफा होता है। अनुमान था कि धनतेरस से पहले सोना 70 हजार रुपए तक जा सकता है, लेकिन सोना इतनी कीमत तक तो नहीं गया, लेकिन धनतेरस के दिन सोने की कीमत 63 हजार और चांदी की कीमत 73 हजार हो गई। इसके बाद भी लोगों ने दिल खोलकर खरीदारी की। सराफा में कारोबारियों के मुताबिक एक ही दिन में पूरे प्रदेश में 15 सौ करोड़ के आसपास कारोबार हुआ है। राजधानी रायपुर में ही छह सौ करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ है।
30 हजार से ज्यादा वाहन बिके
सराफा के बाद दूसरा सबसे बड़ा कारोबार ऑटोमोबाइल सेक्टर में हुआ। रायपुर के साथ प्रदेशभर में एक ही दिन में करीब 30 हजार से ज्यादा वाहन बिके। इसमें जहां तीन हजार महंगी कारें शामिल हैं, वहीं 25 हजार से ज्यादा दोपहिया और बाकी अन्य वाहन हैं। राजधानी ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक गर्ग और जीके होंडा के संचालक पुनीत पारवानी के मुताबिक इस साल पिछले साल से 20 से 25 फीसदी ज्यादा कारोबार हुआ है।
हजार करोड़ से ज्यादा का कारोबार
रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि, राजधानी रायपुर के साथ पूरे प्रदेश के सराफा बाजार में हजार करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ है।
पांच सौ करोड़ का हुआ कारोबार
छत्तीसगढ़ - मोबाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश वासवानी ने कहा कि, मोबाइल के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स को मिलाकर पूरे छत्तीसगढ़ में पांच सौ करोड़ का कारोबार हुआ है।
पांच सौ करोड़ के कपड़े बिके
पंडरी कपड़ा एसोसिएशन के संरक्षक चंदर विदानी ने कहा कि, रायपुर के साथ पूरे राज्य में कपड़ों के साथ रेडीमेड को मिलाकर करीब पांच सौ करोड़ का कारोबार हुआ है।