CMO चेम्बर में धरना : पीएम आवास के नाराज हितग्राहियों और भाजपा पार्षदों ने लगाए कई गंभीर आरोप
चेहरा देखकर और कमीशन देने वालों को राशि स्वीकृत करने का CMO पर गंभीर आरोप लगाते रहे आंदोलनकारी। जिले के तखतपुर नगर पालिका CMO अनुभव सिंह का वार्डवासियों ने किया विरोध और घेराव। पढ़िए पूरी खबर...;
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तखतपुर में प्रधानमंत्री आवास में हितग्राहियों को पैसे नहीं मिलने और भेदभाव कर बजट स्वीकृत करने के आरोपों को लेकर CMO का चेम्बर के भीतर ही घेराव कर दिया गया। भाजपा पार्षद दल और पीएम आवास के पात्र हितग्राही CMO चेम्बर में ही धरने पर बैठ गए। चार-छः महीनो से हितग्राहियों को राशि नहीं मिलने से फूटा आक्रोश। चेहरा देखकर और कमीशन देने वालों को राशि स्वीकृत करने का CMO पर गंभीर आरोप लगाते रहे आंदोलनकारी। जिले के तखतपुर नगर पालिका CMO अनुभव सिंह का वार्डवासियों ने किया विरोध और घेराव। मंगलवार को कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने CMO के कामकाज पर जताई थी नाराजगी। शो काज नोटिस जारी कर 24 घंटे में मांगा है जवाब। केंद्र और राज्य की योजनाओं का हितग्राहियों को लाभ नहीं मिलने पर भड़के थे कलेक्टर। देखिए वीडियो-