डिजिटल सदस्यता अभियान : राजीव भवन में संभागीय प्रशिक्षण शिविर, मरकाम बोले- फरवरी तक 10 लाख का टारगेट पूरा कर लेंगे

ट्रेनिंग के बाद हमारे पदाधिकारी लोगों की वोटर आईडी और एक लिंक के माध्यम से डिजिटल सदस्य बना सकेंगे. वोटर आईडी का उपयोग होने से फर्जी सदस्यता पर लगाम लगेगी. फरवरी तक हम 10 लाख सदस्य बनाने के टारगेट को पूरा कर लेंगे.;

Update: 2022-01-28 09:01 GMT

रायपुर. डिजिटल सदस्यता अभियान पर कांग्रेस का संभागीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हो चुका है. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. AICC सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी द्वय डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का, डिजिटल मेंबरशिप के ट्रेनर विशाल मीणा प्रशिक्षण दे रहे हैं.

डिजिटल सदस्यता अभियान के ट्रेनिंग को लेकर पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा प्रभारी, कार्यकारिणी के सदस्य, मोर्चा संगठन के अध्यक्ष का प्रशिक्षण हो रहा है. ट्रेनिंग के बाद हमारे पदाधिकारी लोगों की वोटर आईडी और एक लिंक के माध्यम से डिजिटल सदस्य बना सकेंगे. वोटर आईडी का उपयोग होने से फर्जी सदस्यता पर लगाम लगेगी. फरवरी तक हम 10 लाख सदस्य बनाने के टारगेट को पूरा कर लेंगे.



Tags:    

Similar News