स्वच्छ भारत मिशन की टीम में ही गंदगी : बास करता है गाली-गलौज.. महिलाओं की ड्यूटी रात में लगाता है, कोआर्डिनेटर्स ने खोला मोर्चा

कोऑर्डिनेटर सौरभ मिश्रा और कोऑर्डिनेटर आकांक्षा शर्मा का कहना है कि, उनके टीम के लीडर नितेश उनसे गन्दा सुलूक करते हैं। किसी भी समय मीटिंग बुलवाते हैं, वहां मौजूद महिला स्टॉफ की ड्यूटी अक्सर रात को ही लगाते हैं। क्या है मामला पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2022-09-05 12:13 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ को 3 साल से सफाई में नम्बर वन बनाने वाले कोऑर्डिनेटर अपने बॉस के व्यवहार से परेशान हैं। बताया जा रहा है कि, बॉस अपनी स्टाफ से बिना गाली-गलौच के बात तक नहीं करता। चाहे वह युवक हो या युवती। परेशान कोऑर्डिनेटर ने मोर्चा खोलते हुए टीम लीडर नितेश शर्मा के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करा दी। उसके बाद नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया को ज्ञापन सौंपा है।

महिला स्टॉफ की ड्यूटी रात में लगाने का आरोप

स्वच्छ भारत मिशन के जिला कोऑर्डिनेटर सौरभ मिश्रा और कोऑर्डिनेटर आकांक्षा शर्मा का कहना है कि, उनके टीम के लीडर नितेश शर्मा उनसे गन्दा सुलूक करते हैं। किसी भी समय मीटिंग बुलवाते हैं, वहां मौजूद महिला स्टॉफ की ड्यूटी अक्सर रात को ही लगाते हैं। काम समय पर न होने पर गाली देते हैं। जब महिला स्टॉफ उनकी शिकायत करने की बात करता है तो वे वेतन काटने की धमकी देते हैं।

मंत्री और पुलिस से शिकायत

छत्तीसगढ़ प्रदेश के बहुत से नगरीय निकायों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कोऑर्डिनेटर तैनात किए गए हैं। जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन और शहरी आवासीय अनियमित कर्मचारी संघ बना हुआ है। मंत्री को ज्ञापन सौंपेने के बाद, आरोपी के खिलाफ थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।

Tags:    

Similar News