युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने की चायवाले की पिटाई : चाय पीने के बाद बिना पैसे दिए जाने लगे तो, दुकान संचालक ने मांगा पैसा, फिर...

चाय के पैसे मांगने पर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने दुकान संचालक से मारपीट की। मामला दर्ज होने पर कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया। पढ़िए पूरी खबर....;

Update: 2023-02-02 06:12 GMT

संदीप करिहार-बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में चाय का पैसा मांगने पर युवा कांग्रेसियों की ओर से दुकान संचालक से मारपीट का मामला सामने आया है। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजू यादव पर दुकान संचालक से मारपीट का आरोप है। मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजू यादव व्यापार विहार की अमृततुल्य चाय दुकान पर चाय पीने गए थे। इसके बाद वे वहां से बिना पैसे दिए ही जाने लगे, फिर दुकानदार मोहनीश ने उनसे चाय के पैसे मांगे। इस पर राजू यादव भड़क गए और विवाद करने लगे। विवाद इतना बढ़ गया कि वे दुकान संचालक से मारपीट करने लगे। फिर संचालक ने थाने में जाकर इसकी शिकायत की और बताया कि पहले के पैसे भी नहीं दिए हैं और मांगने पर मारपीट की। इस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। 

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया थाने का घेराव

इस मामले में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राजू यादव का नाम एफआईआर से हटाने की मांग की। 


Tags:    

Similar News