दिव्यांग पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ समापन, मेडल पाकर बढ़ा हौसला
रायपुर: पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ छग द्वारा दो दिवसीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का सोमवार को कोटा स्थित स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में समापन हुआ।;
रायपुर: पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ छग द्वारा दो दिवसीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का सोमवार को कोटा स्थित स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में करीब डेढ़ सौ खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को एसोसिएशन द्वारा सर्टिफिकेट दिया गया। प्रतियोगिता के संरक्षक आरसी मिश्रा रहे। वहीं दिव्यांग खिलाड़ियों ने अपना हौसला दिखाते हुए सभी केटेगरी में जबरदस्त पारी खेलकर मेडल हासिल किए। इस प्रतियोगिता में सबसे अधिक मेडल लाकर कबीरधाम पहले नंबर पर, महासमुंद दूसरा व रायपुर तीसरे नंबर पर रहा। प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रकाश इंडस्ट्रीज से रविंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि संतोष रघुवंशी के साथ खेल विभाग के टीएस रेड्डी, पैरा स्पोर्ट्स से नीता डूमरे, पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज यादव, उपाध्यक्ष प्रशांत सिंह रघुवंशी, सचिव डीकेश टंडन, कोषाध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा, सहसचिव प्रमोद तिवारी आदि उपस्थित रहे।
सौ गोल्ड, 75 सिल्वर और 75 ब्रांज मेडल मिले
प्रदेशभर से रायपुर, कोंडागांव, कबीरधाम, महासमुंद समेत 24 जिले के डेढ़ सौ खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें दृष्टिबाधित, अस्थि-बाधित, व्हीलचेयर महिला एवं पुरुष दिव्यांग खिलाड़ी शामिल रहे। वहीं जूनियर 8-15 वर्ष, जूनियर वर्ग 15-21 वर्ष, सीनियर वर्ग 21 वर्ष से अधिक के तीनो केटेगरी में प्रतियोगिता हुई। इसमें गोला फेंक, भाला फेंक, दौड़, लांग जंप, तवा फेंक समेत करीब सौ अलग-अलग आयोजन हुए, जिसमें खिलाड़ियों को सौ गोल्ड, 75 सिल्वर व 75 ब्रांज मेडल मिले। प्रतियोगिता के विजेता दिव्यांग खिलड़ियों को आगामी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।