दिव्यांगजन सहायता शिविर : 660 के बने दिव्यांगता प्रमाण पत्र और यूडीआईडी, आवश्यक दस्तावेज मिलने से खिले चेहरे

जिला प्रशासन की संवेदनशील पहल दिव्यांगजन सहायता शिविर में जिले के दिव्यांगजनों को आवश्यक दस्तावेज और सहायक उपकरण उपलब्ध कराना है। इससे दिव्यांगजनों को दैनिक जीवन में और शासकीय योजनाओं का लाभ लेने में सुविधा हो। प्रशासन की इस अभिनव पहल को लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।;

Update: 2022-05-09 08:52 GMT

कोरिया। जिला प्रशासन की संवेदनशील पहल दिव्यांगजन सहायता शिविर में जिले के दिव्यांगजनों को आवश्यक दस्तावेज और सहायक उपकरण उपलब्ध कराना है। इससे दिव्यांगजनों को दैनिक जीवन में और शासकीय योजनाओं का लाभ लेने में सुविधा हो। प्रशासन की इस अभिनव पहल को लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। इसका परिणाम है कि जिले में हुए शिविर में दिव्यांगता का परीक्षण कर 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता रखने वाले 660 दिव्यांगजनों को आसानी से दिव्यांगता प्रमाण पत्र और यूडीआईडी बनाए गए और हितग्राहियों को उनके घर पहुंचा कर दिए गए। इस शिविर में बीते माह 950 से ज्यादा दिव्यांगजनों की उम्मीदें साकार हुई है। नेत्रहीन बच्चों के विद्यालय में भ्रमण के दौरान बच्चों से मुलाकात में कलेक्टर कुलदीप शर्मा के दिव्यांगजनों से जुड़ी विभिन्न आवश्यकताएं संज्ञान में आई।

इन्हें गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने जिले में दिव्यांगजनों की सहायता के लिए शिविर शुरू करने के निर्देश दिए। बीते अप्रैल माह में सभी विकासखंडों में शिविर लगाकर आवेदन लिए गए और यथासंभव मौके पर निराकरण भी किया गया। कलेक्टर शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में कुल 9 शिविरों का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में आवश्यक दस्तावेजों एवं उपकरणों का आवेदन लेकर पहुंचे दिव्यांगजनों ने आधार कार्ड, पेंशन, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड, सहायक उपकरण के लिए आवेदन किए, जिनका निराकरण कर लिया गया है। कलेक्टर ने स्वयं निराकरण पर फ़ॉलोअप लिया। कलेक्टर के निर्देश पर दस्तावेज बन जाने के बाद प्रशासन ने घर-घर जाकर दिव्यांगजनों को दस्तावेज भी उपलब्ध कराए गए।


पिता की चिंता को प्रशासन में किया दूर, दिव्यांग अंश को घर पर मिला आधार कार्ड

शिविर में मिले आधार कार्ड के आवेदनों का निराकरण करते हुए 177 दिव्यांगजनों को आधार कार्ड प्रदान किए गए हैं। बैकुण्ठपुर के मानस भवन में 7 वर्षीय पुत्र अंश का आधार कार्ड बनवाने का आवेदन लेकर पिता पहुंचे थे। इसके बाद उनके घर तक जिला प्रशासन की टीम आधार कार्ड लेकर पहुँची। इस पर अंश के पिता ने टीम को धन्यवाद दिया।

आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध होने से दिव्यांगजनों के खिले चेहरे

शिविरों में पेंशन के लिए आवेदन लेकर आए 40 दिव्यांगजनों को पेंशन की सुविधा प्राप्त हुई। ग्राम चकडाण्ड के राजेश कुमार ने शिविर में दिव्यांग पेंशन के लिए आवेदन दिया था, पेंशन आदेश घर पर ही प्राप्त होने पर उन्होंने शासन-प्रशासन का धन्यवाद दिया।

90 जरूरतमंदों को मिले सहायक उपकरण

दिव्यांगजन सहायता शिविरों में आवश्यक दस्तावेज के आवेदन के साथ सहायक उपकरण भी प्रदान किए गए। शिविरों में 90 दिव्यांगजनों को आवश्यक सहायक उपकरण जैसे छड़ी, बैसाखी, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र प्रदान किए गए।

Tags:    

Similar News