डाक्टर निलंबित : निजी नर्सिंग होम में जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में विभाग का एक्शन...
जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में काफी दिनों से स्वास्थ्य विभाग जांच कर रहा था। लंबे वक्त के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कार्यवाही करते हुए डॉक्टर को निलंबित कर दिया है।...पढ़े पूरी खबर;
नौसाद अहमद/सूरजपुर- छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में प्राइवेट रश्मि नर्सिंग होम में जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में काफी दिनों से स्वास्थ्य विभाग जांच कर रहा था। लंबे वक्त के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कार्यवाही करते हुए डॉ. रश्मि कुमार को निलंबित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, पहले भी प्राइवेट रश्मि नर्सिंग होम में कार्यवाही हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की जांच रिपोर्ट में इस बार महिला डॉक्टर सहित दो नर्स दोषी पाए गए। जिसके बाद महिला डॉक्टर रश्मि को पद से हटा दिया गया।
परिजनों ने की थी कार्रवाई की मांग...
डॉ. रश्मि कुमार के खिलाफ कार्यवाही के लिए सचिव स्वास्थ्य कल्याण विभाग में पत्र लिखा गया था। दरअसल, 5 अप्रैल को पूजा और उसके नवजात की रश्मि नर्सिंग होम के डॉक्टर और स्टाफ की लापरवाही की वजह से मौत हो गई थी। जिसके बाद से मृतक के परिजन लगातार कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे।