डॉ. रमन सिंह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, लिखा - …अंत में तुम 'माफी' ही मांगोगे!
बैक टू बैक दो ट्वीट करके डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस और राहुल गांधी दोनों पर तंज कसा है। पढ़िए खबर -;
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। बैक टू बैक दो ट्वीट करके डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस और राहुल गांधी दोनों पर तंज कसा है। कोरोना काल में पीएम केयर फंड द्वारा किए गए कार्यों को लेकर राहुल गांधी के बयानों का डॉ. रमन सिंह ने काउंटर किया है।
डॉ रमन सिंह ने पहले ट्वीट में लिखा -
कोरोना काल में पीएम केयर फंड ने लोगों की काफी मदद की है लेकिन @RahulGandhi इसे लेकर लगातार भ्रम व झूठ फैला रहे हैं....सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष @JPNadda का यह लेख राहुल बाबा को जरूर पढ़ना चाहिए, जिससे उन्हें शायद सच समझ आ जाये....
पीएम केयर्स फंड को लेकर @RahulGandhi बार-बार भ्रम व झूठ फैला रहे हैं।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) August 19, 2020
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी क्या राहुल बाबा को रीलांच करने की असफल कोशिश में जुटी @INCIndia कुछ सबक लेगी या नहीं?
देश जानता है हर आरोप के बाद अंत में तुम 'माफी' ही मांगोगे!https://t.co/e0hZtrmVa2
दूसरे ट्वीट में लिखा -
पीएम केयर्स फंड को लेकर @RahulGandhi बार-बार भ्रम व झूठ फैला रहे हैं...
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी क्या राहुल बाबा को रीलांच करने की असफल कोशिश में जुटी @INCIndia कुछ सबक लेगी या नहीं?
देश जानता है हर आरोप के बाद अंत में तुम 'माफी' ही मांगोगे!
कोरोना काल में पीएम केयर फंड ने लोगों की काफी मदद की है लेकिन @RahulGandhi इसे लेकर लगातार भ्रम व झूठ फैला रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda का यह लेख राहुल बाबा को जरूर पढ़ना चाहिए, जिससे उन्हें शायद सच समझ आ जाये। https://t.co/OMuwdzjf0V
— Dr Raman Singh (@drramansingh) August 19, 2020