पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन ने सीएम भूपेश को लिखा पत्र, किसान हितैषी अध्यादेश को लागू करने की मांग
डॉ. रमन सिंह कहते हैं कि इस अध्यादेश के अनुपालन से छत्तीसगढ़ के किसानों को लाभ मिलेगा। पढ़िए खबर-;
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर मांग की है कि किसान हितैषी अध्यादेश का छत्तीसगढ़ में भी अनुपालन किया जाए।
5 जून को लाए गए किसान हितैषी अध्यादेश के पालन हेतु आदेश देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखते हुए कहा है कि इस अध्यादेश के क्रियान्वयन होने पर छत्तीसगढ़ के किसान अपने उत्पादन को बाहर के बाजार में भी बेचकर लाभ अर्जित कर सकेंगे। इस संबंध में डॉ. रमन सिंह कह रहे हैं अपनी बात, सुनिए और देखिए इस वीडियो में -