CG Politics : कांग्रेस के प्रत्याशी चयन पर डा. रमन का तंज, बोले-नांदगांव के 3 लाख वोटर्स में उनको एक उम्मीदवार तक नहीं मिला...

गिरीश देवांगन को टिकट मिलने को लेकर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस की रणनीति क्या है यह कहना तो ठीक नहीं है, लेकिन राजनांदगांव के 3 लाख मतदाताओं में से कांग्रेस प्रत्याशी नहीं ढूंढ पाई है। पढ़िए पूरी खबर....;

Update: 2023-10-17 12:39 GMT

स्वप्निल गौरखेड़े-रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से गिरीश देवांगन को प्रत्याशी बनाए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने तंज कसा है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि, नांदगांव के 3 लाख वोटर्स में कांग्रेस एक प्रत्याशी नहीं खोज पाई। साथ ही उन्होंने कांग्रेस सरकार पर भी हमला जबरदस्त बोला है।

कांग्रेस ने राजनांदगाव से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के खिलाफ सीएम भूपेश बघेल के खास माने जाने वाले नेताओं में से एक गिरीश देवांगन को टिकट दिया है। गिरीश देवांगन को टिकट मिलने को लेकर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस की रणनीति क्या है यह कहना तो ठीक नहीं है, लेकिन राजनांदगांव के 3 लाख मतदाताओं में से कांग्रेस प्रत्याशी नहीं ढूंढ पाई। कांग्रेस को राजनांदगाव में बाहरी लोगों को बुलाने की जरूरत पड़ गई है, यह सोचनीय जरूर है।

मेरे विजन के बारे में एक घंटा सोचना पड़ेगा

बीते दिनों एक बातचीत के दौरान गिरीश देवांगन ने कहा था कि, ’रमन सिंह के पास विजन नहीं है। उनके इस बयान पर सवाल पूछे जाने पर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा कि, मेरे विजन के बारे में उन्हें एक घंटा बैठकर सोचना पड़ेगा। छत्त्तीसगढ़ राज्य यहां तक जो पहुंचा है वह एक विजन को लेकर ही पहुंचा है। पिछले 15 साल में जो काम हुए हैं, उसके पीछे एक विजन था। गिरीश जी अभी तक उस ऊंचाई तक पहुंचे नहीं है, इसलिए उनको लेकर मैं ज्यादा प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं समझता हूं।

दोषियों को सजा दिलाना ईश्वर का कर्तव्य

प्रदेश कार्यालय में हुई वरिष्ठ नेताओं की बैठक को लेकर पूर्व सीएम ने कहा कि, घोषणा पत्र के विषय में विचार विमर्श चल रहा है। घोषणा पत्र अपने अंतिम स्वरूप में है और जल्द ही वह जनता के बीच में आएगा। कांग्रेस ने बिरनपुर को लेकर गृहमंत्री अमित शाह पर हिंसा भड़काने का लगाया आरोप है और चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात कही है। कांग्रेस इस बयान पर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि, ईश्वर साहू को यदि लगता है कि, उसके बच्चे के हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं तो दोषियों को सजा दिलाना उसका कर्तव्य है, इसलिए उसे राजनीति के मैदान में उतारा गया है ताकि वह चुनाव जीते और सरकार बदले। ताकि अपराधियों को जेल में डाला जाए, यह एक बाप का संकल्प है इसमें आप सभी को राजनीति कहां दिखाई देती है।

Tags:    

Similar News