दिल्ली गए डा. रमन : चुनावी तैयारियों पर शीर्ष नेतृत्व के साथ करेंगे मंथन, धरम और विष्णु भी गए
चुनावी तैयारियों को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डा. रमन सिंह दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। वे वहा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर बातचीत करेंगे। पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने दिल्ली रवाना होने से पहले अपने निवास में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बैठक को लेकर कही ये बात...पढ़िये-;
रायपुर। चुनावी तैयारियों को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डा. रमन सिंह दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। वे वहा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर बातचीत करेंगे। आपको बता दे कि इसके पहले बैठक में शामिल होने के लिए गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय और पवन साय रवाना हो चुके हैं।
दरअसल, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने दिल्ली रवाना होने से पहले अपने निवास में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बैठक को लेकर कहा कि संगठनात्मक गतिविधियां और आगे की कार्य योजना पर चर्चा की जाएगी, साथ ही कहा कि छत्तीसगढ़ में चुनाव नजदीक है, जिसको लेकर भी चर्चा होगी। छत्तीसगढ़ भाजपा ने जो कार्य योजना बनाई है उस पर वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन मिलेगा। इसके साथ ही संगठन चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि संगठन के स्वरूप का काम राष्ट्रीय नेतृत्व का है। भविष्य में जनता की समस्याओं को लेकर भाजपा के द्वारा आंदोलन किया जाएगा। भाजपा के युवा मोर्चा, महिला मोर्चा और सभी संगठन मिलकर एक कार्य योजना बनाएंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी के वैट कम करने के आग्रह पर उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार ने कम किया है तो राज्य सरकारों को भी वैट कम करना चाहिए। ये राजनीति करने की दृष्टि से बात करते हैं लेकिन उससे जनता को लाभ नहीं मिलेगा।