राहुल गांधी मामले पर डॉ. रमन का सीएम पर तंज : ट्वीट कर लिखा- धमकी-चमकी सीएम की भाषा नहीं, अगर गड़बड़ नहीं की है तो डर कैसा
ईडी की पूछताछ पर भड़के मुख्यमंत्री के दिए बयान को लेकर पूर्व सीएम ने पलटवार किया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि ये धमकी-चमकी एक सीएम की भाषा है!...;
रायपुर। ईडी की पूछताछ पर भड़के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिए बयान को लेकर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने पलटवार किया है। डॉ. सिंह ने ट्वीट कर कहा कि ये धमकी-चमकी एक सीएम की भाषा है! राहुल गांधी जी क्या कानून से ऊपर हैं? क्या गांधी परिवार पर कोई नियम कानून लागू नहीं होते? अगर गड़बड़ नहीं कि है तो फिर डर कैसा, डर है तो दाल में कुछ काला है। भूपेश बघेल जी गांधी परिवार के चरणों में, इतने नतमस्तक मत होइए, पद की गरिमा रखिये!