डीआरआई ने ट्रक से एक कोरोड़ का गंजा पकड़ा, ड्राइवर- क्लीनर गिरफ्तार

हरिभूमि रायपुर समाचार: डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने बुधवार को छापा मारकर एक ट्रक से एक करोड़ रुपए का गांजा जब्त किया है। सूत्रों के मुताबिक डीआरआई की टीम ने धमतरी रोड में संदिग्ध ट्रक को ट्रैप कर तलाशी ली तो ट्रक में रखे 17 प्लास्टिक बैग में गांजा मिला। सूत्रों के मुताबिक तस्कर गांजा को ओडिशा, जगदलपुर के रास्ते उत्तरप्रदेश ले जा रहे थे। डीआरआई ने गांजा जब्ती की कार्रवाई मुखबिर की सूचना के आधार पर की है।;

Update: 2023-05-04 05:04 GMT

हरिभूमि रायपुर समाचार: डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने बुधवार को छापा मारकर एक ट्रक से एक करोड़ रुपए का गांजा जब्त किया है। सूत्रों के मुताबिक डीआरआई की टीम ने धमतरी रोड में संदिग्ध ट्रक को ट्रैप कर तलाशी ली तो ट्रक में रखे 17 प्लास्टिक बैग में गांजा मिला। सूत्रों के मुताबिक तस्कर गांजा को ओडिशा, जगदलपुर के रास्ते उत्तरप्रदेश ले जा रहे थे। डीआरआई ने गांजा जब्ती की कार्रवाई मुखबिर की सूचना के आधार पर की है।

गौरतलब है, डीआरआई की रायपुर यूनिट के पास गांजा तस्करी होने की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय डीआरआई की टीम एक्टिव हो गई और गांजा तस्करी के बारे में जानकारी एकत्रित करने लगी। इसी बीच टीम ने गांजा तस्करी वाले ट्रक के बारे में जानकारी एकत्रित करने के बाद रायपुर धमतरी मार्ग के अलावा महासमुंद मार्ग पर निगरानी तेज कर दी, साथ ही संदिग्ध वाहनों की तलाशी भी ली।

कोयले में छिपाकर ले जा रहे थे गांजा

डीआरआई के अफसरों के मुताबिक तस्कर गांजा को काेयले से भरे ट्रक में छिपाकर ले जा रहे थे। पकड़े जाने पर ट्रक ड्राइवर तथा क्लीनर डीआरआई के अफसरों को गुमराह करने लगे। ट्रक की जांच करने पर अलग से 17 बोरियों में 525 किलो गांजा मिला। तस्कर गांजा उत्तरप्रदेश के किस शहर में खपाने के लिए ले जा रहे थे। इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। साथ ही गांजा तस्करी कराने वाले के अलावा गांजा मंगाने वालों की जानकारी नहीं मिल पाई है। सूत्रों के मुताबिक ट्रक ड्राइवर तथा क्लीनर से पूछताछ के आधार पर डीआरआई के अफसर गांजा तस्करों पर शिकंजा कसने की तैयारी में जुट गए हैं।

Tags:    

Similar News