प्रदेश में बढ़ रही मादक पदार्थों की तस्करी, एसएसपी प्रशांत ने चलाए धरपकड़ अभियान

प्रतिबंधित मादक पदार्थों की खरीदी-बिक्री पर रोक लगाने पुलिस लगातार अभियान चला रही है। बावजूद इसके मादक पदार्थ की खरीदी-बिक्री करने वाले बदमाश पुलिस को चुनौती देते हुए काला कारोबार कर रहे हैं।;

Update: 2023-01-08 01:54 GMT

रायपुर। प्रतिबंधित मादक पदार्थों की खरीदी-बिक्री पर रोक लगाने पुलिस लगातार अभियान चला रही है। बावजूद इसके मादक पदार्थ की खरीदी-बिक्री करने वाले बदमाश पुलिस को चुनौती देते हुए काला कारोबार कर रहे हैं। इस पर रोक लगाने एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर जिले के सभी पुलिस थाना क्षेत्रों में एक बार फिर से अभियान चलाकर मादक पदार्थ बेचने वालों की धरपकड़ की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार अलग-अलग मामलों में 11 किलो गांजे के साथ 80 नग नशीली टेबलेट जब्त की है। साथ ही छह बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

डीडीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर गांजा बेचने के आरोप में सरोना निवासी गुलाब कंडरा, गोबरापारा निवासी भानू निषाद, अलताफ खान को गिरफ्तार किया है। गुलाब की निशानदेही पर पुलिस ने दो अन्य बदमाशों को गोबरा नवापारा जाकर गिरफ्तार किया। अवैध कारोबार में शामिल एक अन्य बदमाश महेंद्र निषाद फरार है। गुलाब पूर्व में चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। इसी तरह सरस्वतीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डी. राहुल राव को 80 नग नशीली टेबलेट बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश करते गिरफ्तार किया है।

इन बदमाशों की भी गांजे के साथ गिरफ्तारी

धरसींवा पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए सरोना निवासी शत्रुघन टंडन को मुखबिर की सूचना पर पांच किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस शत्रुघन से गांजा लाने के स्त्रोत के बारे में पूछताछ कर रही है। एक अन्य मामले में तेलीबांधा पुलिस ने सुभाष नगर निवासी विक्की देशमुख को एक किलो गांजा के साथ पकड़ा है।

Tags:    

Similar News