ड्रग्स तस्कर प्रेमी-प्रेमिका को पुलिस ने किया गिरफ्तार, फेसबुक पर ड्रग्स के साथ फोटो किया था वायरल

छत्तीसगढ राज्य के रायपुर शहर से सोशल मीडिया पर ड्रग्स के साथ फोटो वॉयरल कर सुर्खियों में आए हिस्ट्रीशीटर हर्षवर्धन शर्मा और उसकी महिला दोस्त लखप्रीत कौर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से तलाशी में ड्रग्स मिला है।;

Update: 2020-12-09 22:06 GMT

छत्तीसगढ राज्य के रायपुर शहर से सोशल मीडिया पर ड्रग्स के साथ फोटो वॉयरल कर सुर्खियों में आए हिस्ट्रीशीटर हर्षवर्धन शर्मा और उसकी महिला दोस्त लखप्रीत कौर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से तलाशी में ड्रग्स मिला है। दोनों को बजाज कॉलोनी के पास से सीएसपी आजाद चौक अंकिता शर्मा और टीआई अश्विनी राठौर ने दबोचा है।

हिस्ट्रीशीटर हर्ष ने ड्रग्स के साथ सोशल मीडिया के फेसबुक पर फोटो वायरल किया था। इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर दोनों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक राजेंद्रनगर निवासी हर्षवर्धन शर्मा और भिलाई निवासी लखप्रीत कौर को गिरफ्तार किया गया है। तलाशी में उनके पास से 7 ग्राम ड्रग्स जब्त किया गया है, जिसकी कीमत करीब 70 हजार रुपए है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

दिल्ली हो गए थे फरार

पुलिस के मुताबिक एक क्लब में ड्रग्स का रैकेट फूटने के बाद आरोपी हर्षवर्धन शर्मा और उसकी गर्लफ्रेंड लखप्रीत कौर का नाम ड्रग्स पैडलरों ने बताया था। पुलिस का दबाव बढ़ने के बाद दोनों दिल्ली फरार हो गए थे। तभी से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। हाल ही में दोनों दिल्ली से ड्रग्स लेकर रायपुर बेचने आए थे। इससे पहले ही दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

पुलिस ने खोली थी हिस्ट्रीशीट

पुलिस के मुताबिक आरोपी हर्षवर्धन शर्मा के खिलाफ राजेंद्रनगर, तेलीबांधा, कोतवाली समेत कई थानों में ब्याज पर पैसे देकर जबरन वसूली करना, ड्रग्स का उपयोग करना, बैंक अफसर को अगवा कर पिटाई करना, समूह बनाकर मारपीट करने जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। बीते अगस्त में पुलिस ने उसकी हिस्ट्रीशीट खोली थी और गुंडा-बदमाश सूची में उसका नाम शामिल किया गया था। ड्रग्स केस में नाम आने के बाद ही वह फरार चल रहा था।

Tags:    

Similar News