नशे में धुत ASI की गुंडागर्दी : बिजली विभाग के JE के साथ गाली-गलौच और मारपीट करते ASI का वीडियो हुआ वायरल, ऑनड्यूटी शासकीय कर्मचारी से बदसलूकी का मामला दर्ज

पुलिस कर्मी JE से ऊंचे स्वर में पूछताछ करते हुए मां-बहन की अश्लील गलियां देने लगे। JE ने उन्हें समझाने की कोशिश लेकिन फिर भी वे नहीं रुके और लगातार गाली- गलौच करते रहे। इस दौरान ASI ने JE को थप्पड़ भी जड़ दिया, जो इस वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2022-10-10 08:13 GMT

राहुल भूतड़ा-बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से ASI की बिजली विभाग के JE के साथ गाली-गलौच करने का मामला सामने आया है। यहां एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है। इस वीडियो में शराब के नशे मे धुत एएसआई बिजली विभाग के जेई के साथ बदतमीजी करते नजर आ रहे हैं। मामला मंगचुआ ग्राम का है।

दरअसल ग्राम मंगचुआ में बिजली की समस्या होने की वजह से काफी देर से बिजली नहीं थी। इस समस्या की जांच कर, ठीक करने बिजली विभाग के JE नुपेन्द्र कुमार सब स्टेशन में ऑपरेटर दीपक कुमार साहू के साथ मंगचुआ पहुंचे हुए थे। इस दौरान तीन पुलिस कर्मी बोलेरो वाहन से आये और अनाधिकृत रूप से सब स्टेशन कंट्रोल रूम में घुस आये। यहां उन्होंने धमकी भरे स्वर में ऑपरेटर से बिजली बंद होने के सम्बन्ध में पूछताछ की। इस दौरान ऑपरेटर दीपक ने पुलिस को इशारा करते हुए बताया की वह JE साहब हैं और वह सुधार कार्य में लगे हुए हैं।

ASI ने JE को थप्पड़ भी जड़ दिया

इसके बाद पुलिस कर्मी JE से ऊंचे स्वर में पूछताछ करते हुए मां-बहन की अश्लील गलियां देने लगे। JE ने उन्हें समझाने की कोशिश लेकिन फिर भी वे नहीं रुके और लगातार गाली- गलौच करते रहे। इस दौरान ASI ने JE को थप्पड़ भी जड़ दिया, जो इस वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है। इस मामले पर तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ शासकीय काम में बाधा डालने और ऑनड्यूटी शासकीय कर्मचारी से दुर्व्यवहार की शिकायत की गई है।

मामले की शिकायत SP से की गई

वहीं, बहस के वक्त ASI समेत तीनों पुलिस कर्मी नशे में धुत थे। इस मामले खिलाफ मामले एसपी से शिलायत की गई है। वीडियो के वायरल होते ही एसपी ने ASI दुलारू राम भांडेकर सहित डोमार मरकाम और जगदीश रात्रे को निलंबित दिया है। साथ ही इस मामले में वैधानिक जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है। देखें वीडियो...

   


   

Tags:    

Similar News