शराबी पति की बर्बरता : पत्नी बकरी चराना भूल गई तो बेटे के सामने ही पीट-पीट कर मार डाला

पत्नी बकरी चराना भुल गई तो नाराज पति ने 13 साल के मासूम के सामने पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-03-17 10:57 GMT

फ़िरोज़ खान-भानुप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर के ग्राम मलमेटा में बकरी चराने नहीं ले जाने से नाराज शराबी पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। यह मामला ताडोकी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम मलमेटा में दस्सु राम कुमेटी अपनी पत्नी रनाय बाई कुमेटी और बेटे के साथ रहता था। दस्सु राम आदतन शराबी है। उसकी पत्नी रनाय बाई महुआ बीनने के लिए खेत गई थी। खेत जाने की जल्दबाजी में वह बकरी को घास, पत्ती चराने के लिए ले जाना भूल गई। 

शराबी पति ने की पत्नी की हत्या

शाम को रनाय बाई का पति दस्सु राम कुमेटी शराब के नशे में खेत आया और बकरी को चराने के लिए नहीं लेकर जाने के कारण पत्नी से इतना नाराज हुआ कि उसने गुस्से में टांगिया के बेट से अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। इससे उसकी पत्नी खेत में ही बेहोश होकर गिर गई और कुछ देर बाद अंदरूनी चोटों के कारण उसकी मौत हो गई। इस घटनाक्रम को उनका 13 साल का बेटा देखता रहा लेकिन पिता के गुस्से को देखकर वह सहम गया और मां को नहीं बचा पाया। 

आरोपी पति गिरफ्तार

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी दस्सु राम कुमेटी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

Tags:    

Similar News