शराबी भाइयों ने मचाया हुड़दंग : अकारण ही दुकान बंद कराने लगे, नहीं माना तो पीट-पीटकर अधमरा कर दिया

नशे में धुत 2 भाइयों ने जमकर गुंडागर्दी की। नगरगांव में शाम करीब साढ़े 8 बजे आरोपी मुकुत वर्मा एक दुकान पहुंचकर उसे बंद कराने लगा। विरोध करने पर पहले तो दुकान के कर्मचारी से अपशब्द कहने लगा और फिर घर से लोहे का हथियार लाकर हमला कर दिया। पढ़िए पूरी खबर ...;

Update: 2023-07-11 11:13 GMT

धरसीवां। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे धरसींवा में नशे में धुत 2 भाइयों ने जमकर गुंडागर्दी की। नगरगांव में शाम करीब साढ़े 8 बजे आरोपी मुकुत वर्मा एक दुकान पहुंचकर उसे बंद कराने लगा। विरोध करने पर पहले तो दुकान के कर्मचारी से अशब्द काहने लगा और फिर घर से लोहे का हथियार लाकर हमला करने लगा। बीच-बचाव करने आए नोमेश साहू पर भी वार किया जिससे उसे पीठ पर गंभीर चोट आई है। बवाल के दौरान आरोपी मुकुत वर्मा का छोटा भाई भी आ धमका और उसने भी दुकान कर्मचारी से मारपीट की।

आरोपी के छोटे भाई जितेंद्र वर्मा ने चिड़िया मारने की पिस्टल से कर्मचारी महेश यादव के सिर पर वार कर दिया। दोनों घायलों को धरसींवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुंडागर्दी करने, सरेआम तलवार लहराने और बंदूक रखकर जान से मारने की धमकी देने पर दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। 43 साल का आरोपी मुकुत और उसका भाई जितेंद्र गुड़ीपारा नगरगाव के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।

Tags:    

Similar News