डीजे की धुन पर नाचने के विवाद के चलते उतारा मौत के घाट
डीजे की धुन पर नाचने के मामूली विवाद में युवक के पेट में चाकू घोंपकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो नाबालिग भी शामिल बताए जा रहे हैं।;
डीजे की धुन पर नाचने के मामूली विवाद में युवक के पेट में चाकू घोंपकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो नाबालिग भी शामिल बताए जा रहे हैं। बदमाशों ने शुक्रवार रात एक समाज विशेष के जुलूस में नाचने के विवाद में युवक पर गोलबाजार थाना क्षेत्र के डीकेएस अस्पताल के पास चाकू से हमला किया था, जिसकी शनिवार तड़के उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक गुढ़ियारी निवासी सुनील कोसले की हत्या के आरोप में तेलीबांधा सतनामीपारा निवासी साहिल बारले, सतीश बारले, सचिन टंडन, संजय ढीढी तथा दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। हत्या के चश्मदीद गौरव बंदे ने पुलिस को बताया कि घटना दिनांक को सुनील तथा बदमाशों के बीच आमापारा-फूल चौक के बीच नाचने के विवाद में झगड़ा हो गया। वहां लोगों के बीचबचाव करने के बाद झगड़ा शांत हो गया। इसके बाद वह सुनील के साथ अस्पताल वाले बाबा के दरगाह के पास चाय पीने के लिए गया। वहां से लौटते वक्त बदमाशों से उनका एक बार फिर आमना-सामना हुआ। इसके बाद बदमाशों ने एक बार फिर नाचने के विवाद में सुनील से विवाद करते हुए उसके पेट, पीठ तथा छाती में चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।