वनडे मैच के कारण टाटीबंध से तेलीबांधा तक कई जगह सड़क जाम, आमजन हुआ परेशान

नवा रायपुर के परसदा स्थित अंतर्राष्ट्रीय वीरनारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वनडे मैच ने कुछ घंटों के लिए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बिगाड़ कर रख दिया।;

Update: 2023-01-22 00:27 GMT

रायपुर। नवा रायपुर के परसदा स्थित अंतर्राष्ट्रीय वीरनारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वनडे मैच ने कुछ घंटों के लिए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बिगाड़ कर रख दिया। शहर के अलावा प्रदेश के दूसरे जिलों के अलावा पड़ोसी राज्यों से भी बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी वाहनों से मैच का आनंद उठाने रायपुर पहुंचे थे। इस कारण से मैच शुरू होने के दो घंटे पहले से लेकर मैच खत्म होने के बाद कई घंटों तक शहर के आउटर में जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रही।

टाटीबंध चौक से वीआईपी चौक तक सबसे ज्यादा समस्या

वनडे मैच देखने आने वाले दर्शकों के कारण दोपहर 12 बजे से शहर में जगह-जगह जाम लगना शुरू हो गया था। शहर के सबसे व्यस्त टाटीबंध चौक में दोपहर 12 बजे से ही सड़क जाम होने लगी थी। भिलाई से आने वाली गाड़ियों के कारण इस एक तरफ के सर्विस रोड पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई थीं। टाटीबंध चौक के अलावा महादेवघाट चौक, रायपुरा, संतोषी नगर, संजय नगर, पचपेड़ीनाका, न्यू राजेंद्रनगर तक ओवरब्रिज के नीचे से गुजरी सर्विस रोड पर भी वाहनों की कतारें लग गई थीं, जिसके कारण आम लोग परेशान होते रहे।

मैच खत्म होने के बाद भी जाम की स्थिति

मैच खत्म होने के बाद स्टेडियम से एक साथ वापस लौटने वाले दर्शकों के हुजूम के कारण शहर के अंदर भी कई जगहों पर जाम की स्थिति बनी रही। तेलीबांधा से लेकर मरीन ड्राइव, गौरवपथ से लेकर जयस्तंभ चौक, पंडरी, शंकर नगर रोड, लाखेनगर समेत शहर के कई प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही।

Tags:    

Similar News