हवाला का संदेह, ईडी ने रायपुर-भिलाई में मारे छापे
हरिभूमि रायपुर समाचार: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य के अब तक के कथित तौर पर सबसे बड़े शराब घोटाले में होटल कारोबारी अनवर ढेबर को पूछताछ के लिए हिरासत में लेने के बाद मंगलवार को तीन छापे की कार्रवाई की। छापे की कार्रवाई में कमीशन एजेंट, कारोबारी के साथ एक अन्य शामिल है। सूत्रों के मुताबिक शराब घोटाले में अलग-अलग लोगों से पूछताछ के मिले इनपुट के आधार पर ईडी के अफसरों ने छापे की कार्रवाई की है।;
हरिभूमि रायपुर समाचार: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य के अब तक के कथित तौर पर सबसे बड़े शराब घोटाले में होटल कारोबारी अनवर ढेबर को पूछताछ के लिए हिरासत में लेने के बाद मंगलवार को तीन छापे की कार्रवाई की। छापे की कार्रवाई में कमीशन एजेंट, कारोबारी के साथ एक अन्य शामिल है। सूत्रों के मुताबिक शराब घोटाले में अलग-अलग लोगों से पूछताछ के मिले इनपुट के आधार पर ईडी के अफसरों ने छापे की कार्रवाई की है।
सूत्रों के मुताबिक ईडी के अफसरों ने नाहटा मार्केट में रवि बजाज के साथ कारोबारी सुमित मालू तथा भिलाई में अरविंद सिंह के यहां छापे की कार्रवाई की है। छापे की कार्रवाई ईडी के अफसरों ने रायपुर में तड़के छह से साढ़े छह बजे के बीच की है। छापे की कार्रवाई में भारी संख्या में सीआरपीएफ के जवान शामिल थे। सुबह-सुबह सदरबाजार में सीआरपीएफ की चहलकदमी देख कारोबारी सहम गए। सूत्रों के अनुसार शराब घोटाले में हवाला लिंक आने के बाद ईडी की टीम ने छापे की कार्रवाई की है। सूत्रों के मुताबिक ईडी की टीम भिलाई में अरविंद सिंह के निवास पर छापे की कार्रवाई करने के लिए पहुंची, तब वह अपने निवास पर नहीं मिला। अरविंद सिंह परिवार के साथ गायब मिला।
रियल एस्टेट, बुलियन मार्केट में हवाला
सूत्रों के मुताबिक ईडी के अफसरों को शराब घोटाले की रकम रियल एस्टेट के साथ बुलियन मार्केट में खपाए जाने के इनपुट मिले थे। ईडी के अफसर इसी इनपुट के आधार पर सदर बाजार में तथा भिलाई के नेहरूनगर में छापे की कार्रवाई करने के लिए पहुंचे। रवि बजाज छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कामर्स से जुड़े एक पदाधिकारी के भाई बताए जा रहे हैं।
तीनों सोमवार को ईडी कार्यालय तलब किए गए थे
सूत्रों के मुताबिक ईडी के अफसरों ने शराब घोटाले की रकम का हवाला लेन-देन को लेकर अरविंद, सुमित तथा रवि को ईडी कार्यालय तलब किया था। नोटिस मिलने पर तीनों ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे। इस आधार पर ईडी के अफसरों द्वारा तीनों के ठिकानों पर दबिश देने की बात सूत्र बता रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक सोमवार को ईडी के अफसरों ने शराब घोटाले में हवाला लिंक को लेकर एक दर्जन के करीब लोगों को तलब किया था। उनमें से कुछ लोग ही ईडी कार्यालय पहुंचे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है, ईडी के अफसर आने वाले दिनों में और लोगों के यहां छापे की कार्रवाई कर सकते हैं।