ED Raid : महादेव सट्टे में पुलिस के बाद ईडी की एंट्री, रायपुर-दुर्ग के नौ ठिकानों पर छापे
महादेव सट्टा (Mahadev Satta) मामले में पुलिस (police )के बाद अब ईडी (ED)की एंट्री हो चुकी है। सोमवार को दुर्ग और रायपुर में ईडी की अलग-अलग टीमों ने महादेव सट्टा एप से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापे मारे। इस दौरान महादेव सट्टा एप से जुड़े एक हवाला कारोबारी को गिरफ्तार करने की खबर है।पढ़िए पूरी खबर...;
रायपुर। ईडी के अफसरों (ED official )ने हवाला कारोबारी की अब तक गिरफ्तारी की अधिकृत तौर पर कोई पुष्टि नहीं की है। सूत्रों के मुताबिक ईडी की टीम लंबे अरसे से महादेव सट्टा एप ( Mahadev Satta app ) से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही थी। ईडी ने जानकारी जुटाने के बाद ईसीआर (ECR )दर्ज कर छापे की कार्रवाई की है। सूत्रों के मुताबिक ईडी के अफसर भिलाई( Bhilai )में एक राजनेता के करीबी तथा महादेव सट्टा एप के एक बड़े सटोरिये के यहां छापे की कार्रवाई करने के लिए पहुंचे। ईडी जिस बड़े सटोरिये के यहां छापे की कार्रवाई करने के लिए पहुंची, भिलाई पुलिस उसे एक बार महादेव सट्टा एप संचालन करने को लेकर गिरफ्तार भी कर चुकी है।
सूत्रों के मुताबिक ईडी के अफसरों ने रायपुर तथा दुर्ग (Raipur and Durg )में नौ जगहों पर जांच-पड़ताल की। भिलाई( Bhilai )में पेशे से ट्रांसपोर्टर मोहम्मद सद्दाम ( transporter Mohammad Saddam )उर्फ बच्चा खान के साथ ऑनलाइन सट्टा ग्रुप के लिए काम करने वाले दुर्ग के सतनाम सिंह, महादेव सट्टा एप के प्रमुख डायरेक्टर रवि उप्पल के भाई रोहित तथा राहुल उप्पल के निवास पर छापा मारा। इसके साथ ही ऑनलाइन सट्टा एप के संचालक सौरभ चंद्राकर के चाचा तथा भिलाई नगर निगम के निलंबित कर्मचारी दिलीप चंद्राकर के घर ईडी के अफसरों ने दबिश दी है।
दस माह पूर्व ईडी ने रिपोर्ट तलब की थी
गौरतलब है कि , पिछले वर्ष ऑनलाइन महादेव सट्टा एप (online Mahadev Satta app )का भांडा फूटने के बाद दुर्ग पुलिस ने कार्रवाई शुरू की थी। इसके बाद ईडी के अफसरों ने दुर्ग एसपी को पत्र लिखकर महादेव सट्टा एप के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी थी। ईडी ने दुर्ग, मोहन नगर पुलिस से कार्रवाई से संबंधित दस्तावेज भी हासिल किया था।
रायपुर में इन ठिकानों पर चल रही कार्रवाई
दुर्ग, मिलाई के साथ ईडी की टीम ने रायपुर में भी महादेव सट्टा एप से जुड़े लोगों के ठिकानों पर दबिश देते हुए छापे की कार्रवाई की है। इसमें इस मामले से जुड़े एक अधिवक्ता के स्वर्णभूमि स्थित निवास के साथ वालफोर्ट सिटी स्थित सतीश, गौरव चंद्राकर, चंद्रभूषण नामक व्यक्ति के यहां ईडी की दबिश की सूचना है। इसके साथ ही टीम अशोका रतन में राइस मिलर, पेट्रोल पंप संचालक के यहां भी छापे की कार्रवाई करने पहुंची है। सूत्रों के मुताबिक ईडी की टीम ने सदरबाजार स्थित एक ज्वेलर्स में भी दबिश दी है। ज्वेलर्स द्वारा सट्टे की रकम को बड़े पैमाने पर हवाला द्वारा खपाए जाने की बात सामने आई है।
मौदहापारा में दोपहर बाद ईडी की दबिश
सूत्रों के मुताबिक ईडी की टीम सोमवार दोपहर बाद अलग-अलग जगहों से मिले इनपुट के आधार पर रवि उप्पल के बचपन के मित्र तथा छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा एप को स्थापित करने वाले यूसुफ पोट्टी के मौदहापारा स्थित निवास पर छापे की कार्रवाई करने के लिए पहुंची। ईडी को अब तक की छापे की कार्रवाई में क्या मिला है, इस बात की अब तक किसी तरह से अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।