हेराल्ड हाउस पर ED की RAID : CM बघेल बोले- कांग्रेस पार्टी और नेताओं को बदनाम करने की कोशिश…

राहुल गांधी ने इस छापेमारी से कुछ देर पहले एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने पोस्ट में कहा कि, हम नहीं डरेंगे... और क्या कहा...पढ़िये पूरी खबर-;

Update: 2022-08-02 10:39 GMT

रायपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया और राहुल गांधी से पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने दिल्ली स्थित हेराल्ड हाउस में छापा मारा है। कहा जा रहा है कि ED ने दस्तावेजों की तलाश के लिए हेराल्ड हाउस में रेड मारी है। इसको लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि, केंद्र की सरकार लगातार हमारी पार्टी को और हमारे नेताओं को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।

बताया जा रहा है कि 10 जनपथ पर हुई बैठक के दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं। नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली, मुंबई और कोलकाता समेत 10 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है। सूत्रों के मुताबिक, टीम अकाउंट सेक्शन कांग्रेस से लोन वाली फाइल की तलाश रही है।

हम नहीं डरेंगे- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने इस छापेमारी से कुछ देर पहले एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने पोस्ट में कहा कि, हम नहीं डरेंगे... देश बेरोजगारी की महामारी से जूझ रहा है, करोड़ों परिवारों के पास स्थिर आय का कोई साधन नहीं बचा है, लेकिन सरकार एक 'अभिमानी राजा' की छवि चमकाने के लिए अरबों रुपये खर्च कर रही है।

सोनिया गांधी से 11 घंटे की पूछताछ

उल्लेखनीय है कि, इससे पहले 27 जुलाई को ईडी ने सोनिया गांधी से करीब 11 घंटे तक पूछताछ की थी। यह पूछताछ 3 दिन तक चली। इस दौरान ईडी ने सोनिया से हेराल्ड से जुड़े 40 से ज्यादा सवाल पूछे थे। सोनिया से पहले ईडी भी राहुल गांधी से 50 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ कर चुकी है।

Tags:    

Similar News