छत्तीसगढ़ में फिर ED की धमक : बड़े उद्योगपति, कोल ट्रांसपोर्टर और पावर प्लांट में खंगाल रही जरूरी दस्तावेज

ईडी की टीम ने राज्य के एक बड़े उद्योगपति कमल सारडा, केएसके पावर प्लांट, कोरबा में एक कोले ट्रांसपोर्टर ब्लैक स्मिथ के ठिकानों पर छापा मारा है। बताया जा रहा है कि इनके अलावा भिलाई, बिलासपुर और रायगढ़ में भी छापेमारी की गई है। पढ़िए पूरी खबर ...;

Update: 2023-03-28 11:33 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को एक बार फिर से ED की धमक दिखाई दे रही है। ईडी की टीम ने राज्य के एक बड़े उद्योगपति कमल सारडा, केएसके पावर प्लांट, कोरबा में एक कोले ट्रांसपोर्टर ब्लैक स्मिथ के ठिकानों पर छापा मारा है। बताया जा रहा है कि इनके अलावा भिलाई, बिलासपुर और रायगढ़ में भी छापेमारी की गई है। वहीं मंदिर हसौद के पास ग्राम बहनाकाड़ी के जमीन दलाल सुरेश बांदे और वीआईपी करिश्मा अपार्टमेंट में एक सीए के यहां भी ईडी ने दबिश दी है। ईडी की यह कार्रवाई कोल मामले में चल रही जांच से जुड़ी बताई जा रहा है। ईडी की यह कार्रवाई रायपुर, भिलाई में चल रही है।

जरूरी दस्तावेज खंगाल रही ईडी

इन सभी जगहों पर दबिश देकर ईडी के अधिकारी जरूरी दस्तावेज खंगाल रही है। छापे को कोल कारोबार में हुई अवैध उगाही से जोड़कर देखा जा रहा है। मौजूदा वित्तीय वर्ष की समाप्ति के चार दिन पहले पड़े इस छापे से जानकार भौंचक हैं। एजेंसियों ने अभी छापे की पुष्टि नहीं की है, लेकिन इनके ठिकानों के बाहर सीआरपीएफ को सुरक्षा में तैनात किया गया है।

ईडी की एंट्री होते ही मचा हड़कंप

कोल ट्रांसपोर्टर ब्लैक स्मिथ के दफ्तर में ED की टीम पहुंची है, और फाइलें खंगाल रही है। पॉवर प्लांटों से राख परिवहन का काम करने वाली कंपनी ब्लैक स्मिथ के दफ्तर पर ईडी ने दबिश दे दी है। निहारिका स्थित ऑफिस में ईडी की एंट्री होते ही शहर के काले कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। दो इनोवा और एक कार में लगभग दर्जनभर से अधिक अधिकारी पहुंचे हैं।

Delete Edit

केएसके पावर प्लांट में ईडी की दबिश

वहीं जांजगीर-चाम्पा जिले के अकलतरा क्षेत्र के नरियरा में संचालित केएसके पावर प्लांट में ईडी की टीम ने दबिश दी। ईडी की टीम दफ्तर में फाइल खंगाली जा रही है। वहीं दो कार में ईडी के अफसर साथ में सीआरपीएफ के जवान भी पहुंचे है।

Delete Edit


Tags:    

Similar News