Education : रविवि की पूरक परीक्षाएं 27 अक्टूबर से नवंबर अंत 9 तक चलेंगी परीक्षाएं
रविवि ने समय-सारिणी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करने के साथ ही महाविद्यालयों को भी प्रेषित कर दिए गए हैं। इसके लिए आवेदन शुरु हो गए हैं। पढ़िए पूरी खबर...;
- रविवि ने शुरू किए आवेदन 16 तक भर सकेंगे फॉर्म
- एक तथा दो विषय में फेल छात्र होंगे पूरक के लिए पात्र
रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विवि (Pt. Ravi Shankar Shukla University)द्वारा पूरक परीक्षाओं (examinations) की समय- सारिणी घोषित कर दी गई है। परीक्षाएं 27 अक्टूबर से शुरु होंगी और 22 नवंबर तक चलेंगी। अधिकतर संकायों की परीक्षाएं नवंबर के पहले पखवाड़े तक ही समाप्त हो जाएंगी। कुछ विषयों के ही पर्चे 22 नवंबर तक चलेंगे। रविवि ने समय-सारिणी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करने के साथ ही महाविद्यालयों को भी प्रेषित कर दिए गए हैं। इसके लिए आवेदन शुरु हो गए हैं।
छात्र 16 अक्टूबर तक इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। एक तथा दो विषय में फेल छात्रों को पूरक की पात्रता प्रदान की गई है। गौरतलब है कि हरिभूमि ने सर्वप्रथम दो विषय में पूरक संबंधित खबर प्रकाशिक कर अगस्त माह में ही छात्रों को इसकी सूचना प्रदान कर दी थी। दो माह बाद अब रविवि द्वारा समय- सारिणी जारी कर दी गई है।
बीएससी में बदले 234 छात्रों के परिणाम
रविवि ने शुक्रवार को कई कक्षाओं के पुनर्मूल्यांकन के परिणाम भी जारी कर दिए है। सर्वाधिक परिणाम बीएससी प्रथम वर्ष में बदले हैं। पुनर्मूल्यांकन के बाद 36 छात्र फेल से पास हो गए हैं। 115 छात्र फेल से पूरक और 83 छात्र पूरक से पास श्रेणी में आ गए हैं। 153 छात्रों के अंक पुनर्मूल्यांकन के बाद घटे हैं तथा 224 छात्रों के अंकों में वृद्धि हुई है। इनके परिणाम अपरिवर्तित रहे । इसके अलावा रविवि ने बीएससी तृतीय वर्ष, एलएलबी भाग-2 प्रथम सेमेस्टर, भाग -3 प्रथम सेमेस्टर, बीबीए षष्ठम सेमेस्टर के भी पुनर्मूल्यांकन- पुनर्गणना परिणाम जारी कर दिए हैं। इन कक्षाओं के परिणाम में विशेष परिवर्तन नहीं हुए हैं। छात्र अपने नतीजे रविवि की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर देख सकते हैं।