Education : 'मिड डे मील' में थी मरी हुई छिपकली, खाना खाकर कई बच्चे बीमार

बताया जा रहा है कि, स्कूल कें मध्यान भोजन में कड़ी की सब्जी बनाई गई थी । स्कूल में कक्षा छठवीं से लेकर आठवीं के 85 बच्चे पढ़ाई करते है। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-11-30 11:50 GMT

डागेश यादव - आरंग । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur)के पूर्व माध्यमिक शाला बहनाकाड़ी (Pre Secondary School Behankadi)में बने मध्यान्ह भोजन (mid-day meal) में मरी हुई छिपकली मिली है। छिपकली भोजन में पाई गई थी। आधे बच्चों को वो चावल परोसा भी जा चुका था। तब तक कई बच्चें खाना खा चुके थे। जिन्होंने खाना खा लिया था उनकी तबीयत खराब होने लगी । इसके बाद उन्हें इलाज के लिए चंदखुरी फार्म (Chandkhuri Farm)में स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि, स्कूल कें मध्यान भोजन में कड़ी की सब्जी बनाई गई थी । स्कूल में कक्षा छठवीं से लेकर आठवीं के 85 बच्चे पढ़ाई करते है। 



Tags: