ख़बर का असर : शराब से हैजा दूर करने का तर्क देने वाले मास्टर साहब सस्पेंड, 3 को शोकॉज नोटिस जारी
जिले में हरिभूमि व inh न्यूज की खबर का बड़ा असर हुआ है. शिक्षकों की लापरवाही मामले में जिला शिक्षा अधिकारी बी एक्का ने कार्रवाई करते हुए एक शिक्षक को निलंबित और 3 को शोकॉज नोटिस जारी किया है.;
बलरामपुर. जिले में हरिभूमि व inh न्यूज की खबर का बड़ा असर हुआ है. शिक्षकों की लापरवाही मामले में जिला शिक्षा अधिकारी बी एक्का ने कार्रवाई करते हुए एक शिक्षक को निलंबित और 3 को शोकॉज नोटिस जारी किया है.
पूरा मामला शंकरगढ़ विकासखंड के जोकापाठ टूडूवा प्राथमिक शाला, बगीचा प्राथमिक शाला और गिघासरई प्राथमिक शाला का है. जहां टूडूवा में शिक्षक सलमन राम पैकरा शराब के नशे में ड्यूटी करते inh के कैमरे में कैद हुए थे. फिर तर्क दे रहे थे कि शराब पीने से हैजा दूर होता है. तो वहीं दूसरी तरफ बगीचा पारा में शिक्षक बैजनाथ यादव को जनवरी फरवरी की स्पेलिंग नहीं मालूम थी.
मामले में जिला शिक्षा अधिकारी बी एक्का ने कार्रवाई करते हुए टुडुवा प्राथमिक शाला के शिक्षक सलमन राम पैकरा को निलंबित कर दिया है. वहीं बगीचा पारा के शिक्षक बैजनाथ यादव सहित तीन को शोकॉज नोटिस जारी करके जवाब तलब किया है. डीईओ ने कहा कि संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर शोकॉज नोटिस जारी शिक्षकों के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की जाएगी.