स्कूटर की टक्कर से बुजुर्ग की मौत: तेज रफ्तार में थे स्कूटर सवार, आटो रुकवाते समय हुआ हादसा

स्कूटर की टक्कर से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मौका पाकर आरोपी लड़के फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-04-06 11:16 GMT

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। दो दिनों के अंदर यहां पर दो लोगों की जान जा चुकी है। बता दें कि, बुधवार की रात स्कूटर की टक्कर से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। यह मामला भिलाई तीन थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, शांतिनगर के रहने वाले जुगल किशोर मेश्राम (74 वर्ष) हनुमान जी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए काली मंदिर चरोदा गए थे। वहां पूजा पाठ करने के बाद उन्होंने नेशनल हाइवे पैदल क्रास किया। फिर डीमार्ट के सामने सड़क किनारे खड़े होकर आटो का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान स्कूटर सवार तीन लड़के तेज रफ्तार में आए और बुजुर्ग को टक्कर मार दी। इस हादसे में बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गए।

स्कूटी सवार लड़कों की तलाश जारी

इसके बाद आसपास के लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायल को सुपेला अस्पताल पहुंचाया और घटना की जानकारी भिलाई तीन पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामला दर्ज कर स्कूटी सवार लड़कों की तलाश में जुट गई है।

Tags:    

Similar News